एम्स में सबसे पहले अटल जी से मिले राहुल, बाद में शाह-मोदी भी पहुंचे

Update: 2018-06-11 15:57 GMT

नई दिल्ली : पूर्व पीएम व बीजेपी के युग पुरुष अटल जी एम्स में एडमिट हैं कहा गया है कि ये रूटीन चेकअप है इसके बाद उनसे मिलने बड़े नेताओं की कतार लग गई। सबसे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने एम्स पहुंचे। इसके बाद तो बीजेपी में हलचल मच गई।

ये भी देखें : Get well soon अटल जी, आपके आ जाने से कितनी बदल गई देश की राजनीति

जैसे ही बीजेपी नेताओं को राहुल के इस कदम के बारे में पता चला, उनमें भी होड़ मच गई। सबसे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा पहुंचे इसके बाद शाम करीब 8 बजे पीएम नरेंद्र मोदी भी पहुंच गए। वह करीब 45 मिनट तक अस्पताल में मौजूद रहे।

पीएम जब एम्स में थे, उनके साथ अमित शाह, विजय गोयल, अनिल बलूनी, जेपी नड्डा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

आपको बता दें कि 93 वर्षीय वाजपेयी लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की देखरेख में हैं। उनकी हालत स्थिर है।

Similar News