मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद में क्रिकेट खेल रहे बच्चों की गेंद लगने से इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) बी.आर. मीणा इतने नाराज हो गए कि उन्होंने बच्चों को घंटों थाने में बैठाए रखा।
क्या है मामला ?
-सिविल लाइंस थाने में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल है ,
-यहां आस-पास के बच्चे खेलने आते हैं।
-बाकि दिनों की तरह शनिवार की सुबह भी बच्चे खेल रहे थे।
थाने से छूटने के बाद परिजनों के साथ घर जाते बच्चे
-तभी उनकी गेंद ट्रेनिंग स्कूल में तैनात बी. आर. मीणा को जा लगी।
-गुस्साए आईजी ने बच्चों को थाने पहुंचवा दिया।
-बच्चे घंटों थाने में बैठे रहे।
हंगामे के बाद छोड़ा
-नाराज परिजन थाने पहुंचे और जमकर हंगामा किया।
-इसके बाद बच्चों को छोड़ दिया गया।
-इस मामले में मुरादाबाद की एसएसपी का कहना है कि बच्चों को काउंसलिंग के बाद छोड़ दिया गया।