मुंबई: भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की एक रिफाइनरी में यहां बुधवार को दोपहर बाद लगी भयावह आग में कम से कम 43 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। मुंबई के पूर्वी उपनगर चेंबूर के माहुल में स्थित बीपीसीएल रिफाइनरी में यह घटना हुई।
यह भी पढ़ें: मुंबई के बीपीसीएल संयंत्र में आग, 21 घायल
स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने के बाद एक जोरदार विस्फोट हुआ और आस-पास काले धुएं की एक मोटी चादर बिछ गई, जो कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थी। विस्फोट की आवाज पोवाई और सियोन के इलाकों तक में सुनाई दी।
हाइड्रोकैकर संयंत्र के कंप्रेशर शेड में लगी थी आग
बीपीसीएल के प्रवक्ता ने कहा कि संयंत्र परिसर के भीतर हाइड्रोकैकर संयंत्र के कंप्रेशर शेड में आग लग गई थी। यह आग इस संयंत्र से सटे एक संयंत्र में तेल-जल के मिश्रण के रिसाव से लगी।
प्रवक्ता ने आईएएनएस को बताया, "घटना अपरान्ह करीब पौने तीन बजे की है। शुरू में बीपीसीएल के अग्निशमन दस्ते ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। प्रभावित संयंत्र को बंद कर दिया गया है। परिसर में अन्य कार्य सामान्य रूप से हो रहे हैं।"
करीब एक दर्जन दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
बाद में मुंबई अग्निशमन ने आग पर काबू पाने में मदद के लिए करीब एक दर्जन दमकल की गाड़ियां और पांच बड़े टैंकर भेजे। अन्य संस्थानों ने भी अपनी दमकल की गाड़ियां भेजीं। शाम तक आग पर काबू पा लिया गया।
बीपीएलसी ने कहा कि 20 घायलों को बीपीसीएल के मेडिकल केंद्र में प्राथमिक चिकित्सा दी गई और उन्हें जाने दिया गया जबकि 23 लोगों को इलाज के लिए निजी इनलैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कम से कम चार लोगों को आब्जर्वेशन में रखा गया है, जिसमें से एक की हालत पुलिस द्वारा गंभीर बताई जा रही है। एचपीसीएल संयंत्र, टाटा पावर यूनिट और राष्ट्रीय केमिकल्स एवं फर्टिलाइजर्स प्लांट जैसे संवेदनशील प्रतिष्ठानों के अलावा बीपीसीएल संयंत्र के पास कई आवासीय कॉलोनियां व झुग्गी बस्तियां हैं।
--आईएएनएस