कांग्रेस कार्य समिति का गठन, दिग्विजय, जर्नादन को 'राहुल की नमस्ते'

Update:2018-07-17 21:52 IST

नई दिल्ली : राहुल गांधी की ताजपोशी के बाद से अटकलें लगने लगी थीं कि कांग्रेस में जल्द ही बदलाव देखने को मिलेंगे। मणिशंकर अय्यर को राहुल ने जब फटकार लगाई तो इन अटकलों को हवा मिली। लेकिन मंगलवार को जब 51 सदस्‍यीय कांग्रेस कार्य समिति का गठन हुआ तो ये अटकलें जमीनी हकीकत बन चुकी हैं। इस समिति में दिग्गज नेताओं को स्थान नहीं मिला है। इनमें दिग्विजय सिंह, कमल नाथ, सुशील कुमार शिंदे, मोहन प्रकाश, जर्नादन द्विेदी शामिल हैं।

नई समिति में में 23 सदस्य, 19 स्थायी आमंत्रित सदस्य और 9 विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे। राहुल ने सीब्ल्यूसी की पहली बैठक 22 जुलाई को बुलाई है। उत्‍तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत को महासचिव बना असम का प्रभारी बनाया गया है।

देखें लिस्ट

Similar News