लखनऊ: देश में 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद होने के बाद अब 50 और 100 रुपए की नई सीरीज के नोट नई डिजाइन और सुरक्षा फीचर्स के साथ आएंगे। बताया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) नोटों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए जल्द ही 100 रुपए और इससे कम मूल्य के अतिरिक्त नोट लांच करेगी।
ये भी पढ़ें ...अब 24 नवंबर तक चलेंगे पुराने नोट, बैंक से 24 हजार तक निकाल सकेंगे आप
सुरक्षा विशेषताओं से लैस होंगे नोट
-आरबीआई के अनुसार 500 और 1,000 रुपए के अलावा अन्य मूल्य वर्ग के नोट भी जल्द ही नए डिजाइन में जारी किए जाएंगे।
-ये नोट सुरक्षा विशेषताओं से लैस होंगे।
-अंतर सिर्फ इतना होगा कि इनके साथ मौजूदा 50 और 100 रुपए के नोट प्रचलन में बने रहेंगे।
ये भी पढ़ें ...परेशानी देखकर सरकार ने दी ढील, अब बैंक और ATM से निकाल सकेंगे ज्यादा रकम
पुराने नोट भी बने रहेंगे
-जानकारी के अनुसार 50 और 100 रुपए वाली नई डिजाइन के नोट धीरे-धीरे बाजार में उतारे जाएंगे।
-इस दौरान पुराने नोट अमान्य नहीं किए जाएंगे।
-अधिकारियों के मुताबिक नए डिजाइन वाले 1,000 रुपए के नोट भी जल्द जारी किए जाएंगे।
-गौरतलब है कि रिजर्व बैंक समय-समय पर नई करेंसी जारी करता रहता है।
-नए डिजाइन और अतिरिक्त सुरक्षा फीचर्स के साथ आरबीआई नए नोट जारी करता रहता है।
ये भी पढ़ें ...GOOD NEWS: एक्सिस बैंक का दावा- नोटबंदी से आने वाले समय में सस्ता होगा लोन