उ. कोरिया की US को सबसे बड़ी धमकी, कहा- ..नहीं तो हाइड्रोजन बम गिराएंगे

Update:2017-09-22 11:25 IST
उ. कोरिया की अमेरिका को सबसे बड़ी धमकी, कहा- ..नहीं तो हाइड्रोजन बम गिराएंगे

न्यूयॉर्क: उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच धमकियों का दौर जारी है। लेकिन इस बार उत्तर कोरिया की ओर से अमेरिका को दी गई धमकी को अब तक की सबसे बड़ी चेतावनी के तौर पर देखा जा रहा है। उत्तर कोरिया ने कहा है, कि 'अगर अमेरिका उसके खिलाफ किसी भी तरह की सैन्य कार्रवाई करता है, तो वह अपना सबसे ताकतवर परमाणु बम प्रशांत महासागर में गिराएगा।'

उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री ने यह बयान अपने नेता किम जोंग-उन के उस बयान के कुछ घंटों बाद दिया है जिसमें उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपनी धमकियों के बदले कीमत चुकाने को कहा था।

ये भी पढ़ें ...उ. कोरिया के बहाने सुषमा का पाक पर निशाना- साथ देने वाला भी जवाबदेह

किम जोंग के आदेश के बाद ही कुछ होगा

उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योन्ग-हो ने न्यूयॉर्क में पत्रकारों से कहा, कि 'यदि ऐसा होता है तो प्रशांत महासागर में यह अब तक का सबसे बड़ा हाइड्रोजन बम धमाका होगा। हमें फिलहाल नहीं पता कि किस तरह की कार्रवाई होनी है। क्योंकि कोई भी कार्रवाई किम जोंग-उन के आदेश के बाद ही होगी। किम जोंग ट्रंप की धमकी के बाद सबसे सख्त कार्रवाई करने पर विचार कर रहे हैं।' बता दें, कि री योन्ग अभी संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिस्सा लेने न्यूयॉर्क पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें ...नहीं बाज आ रहा उ. कोरिया, जापान के ऊपर से फिर दागी बैलिस्टिक मिसाइल

उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री ने ये बातें किम जोंग-उन के अमेरिका को 'कीमत चुकाने' वाली धमकी के जवाब में मीडिया से बात करने के दौरान कही। बता दें, कि संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने पहले भाषण में डोनाल्ड ट्रंप ने उ. कोरिया को पूरी तरह तबाह करने की धमकी दी थी।

ये भी पढ़ें ...सीरिया के बाद अमेरिका के निशाने पर अब उ. कोरिया! रवाना किए जंगी बेड़े

ट्रंप को बताया पागल

गौरतलब है, कि ट्रंप ने अपने भाषण में कहा था, 'रॉकेट मैन (किम) अपने और अपने देश के लिए एक 'सूइसाइड मिशन' पर हैं। अगर उत्तर कोरिया ने अमेरिका या उसके सहयोगियों पर हमला किया, तो वॉशिंगटन के पास प्योंगयांग को तबाह करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।' इसके बाद उत्तर कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग ने डोनाल्ड ट्रंप को पागल और अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य बताया था।

 

 

 

Tags:    

Similar News