फिर IT ऑफिस नहीं पहुंचीं मीसा भारती, वकील ने मीडिया पर फोड़ा ठीकरा

Update:2017-06-12 14:27 IST
फिर IT ऑफिस नहीं पहुंचीं मीसा भारती, वकील ने मीडिया पर फोड़ा ठीकरा

नई दिल्ली: आयकर विभाग (आईटी) ने लालू यादव की बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेश को सोमवार (12 जून) को आयकर विभाग के दिल्ली ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन इस बार भी वो नहीं पहुंचीं।

मीसा के वकीलों ने इसके लिए मीडिया को दोषी ठहराया है। मीसा भारती के वकील आज आयकर विभाग के अधिकारियों से मिले और कहा, कि 'मीडिया के कारण मीसा नहीं आ रही हैं। आयकर विभाग के कार्यालय में आना उनकी सुरक्षा से समझौता होगा।' अब आयकर विभाग यह तय करेगा, कि क्या फिर से नोटिस भेजा जाए या दिल्ली पुलिस की मदद ली जाए।

आईटी ने कई ठिकानों पर मारे थे छापे

बता दें, कि बीते 23 मई को आईटी ने दिल्ली में हवाला कारोबारी, सीए और उन लोगों के ठिकानों पर छापा मारा था, जिन्होंने मीसा भारती के लिए शेल कपंनी बनाई। इसके अलावा उन शेल कपंनी को करोड़ों का लोन दिया और दिल्ली की महंगी जमीन सस्ते दाम में मीसा भारती को दिलाई।

मीसा-शैलेश नहीं हुए थे हाजिर

इन्हीं छापों के बाद 6 जून को आयकर विभाग ने पूछताछ के लिए मीसा भारती को बुलाया था। जबकि, 7 जून को मीसा के पति शैलेश को हाजिर होने को कहा था। लेकिन दोनों में से कोई भी आईटी के सामने हाजिर नहीं हुए।

Tags:    

Similar News