LOC पार इकट्ठा आतंकियों पर फिर सर्जिकल स्ट्राइक संभव, पाक संसद की संयुक्त बैठक आज
नई दिल्ली/इस्लामाबादः भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक को प्रोपेगेंडा बता रहा पाकिस्तान फिर आतंकियों को इकट्ठा कर रहा है। भारतीय खुफिया एजेंसियों के मुताबिक एलओसी के पार कई जगह आतंकियों को रखा गया है। एजेंसियों को जानकारी मिली है कि भारत में घुसपैठ कराने के लिए करीब 100 आतंकी तैयार किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक मौजूदा हालात देखते हुए मोदी सरकार सेना को फिर सर्जिकल स्ट्राइक की छूट दे सकती है।
नवाज ने क्या कहा?
इस बीच, इस्लामाबाद में पाक पीएम नवाज शरीफ ने नेशनल सिक्युरिटी कमेटी की बैठक की। मंगलवार को बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया कि पाकिस्तान कमजोर नहीं है। वह जंग नहीं चाहता, लेकिन आंतरिक और सीमापार से होने वाली किसी भी कार्रवाई से निपटने के लिए सेना तैयार है। बता दें कि भारत के सर्जिकल स्ट्राइक पर चर्चा के लिए आज पाक संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक होने वाली है।
बैठक में नवाज ने झूठ का पुलिंदा रखते हुए कहा कि पाक ने कभी किसी देश पर हमलावर रुख नहीं अपनाया। जबकि 1965, 1971 और करगिल में पाकिस्तानी फौज ने एलओसी और सीमा पार आकर भारत की जमीन पर अटैक किया था।
उकसा रहा है पाकिस्तान
इस बीच, पाकिस्तान की ओर से उकसाने वाली कार्रवाई जारी है। बीते दो दिन में एलओसी पर उसने सात बार संघर्ष विराम तोड़ा है। मंगलवार को भी पाकिस्तान की ओर से जम्मू के पल्लांवाला सेक्टर में फायरिंग हुई। राजौरी के नौशेरा सेक्टर, कलसियान और मकरी सब सेक्टर में भी पाक सेना ने मोर्टार के गोले दागे और फायरिंग की। सोमवार को पुंछ के शाहपुर, सौजियां, मंडी और कृष्णगुटी सेक्टरों में फायरिंग की थी।
सीमा के पास भेज रहा ड्रोन
बीएसएफ के मुताबिक कुछ दिन से पाकिस्तान की ओर से ड्रोन सीमा के बेहद करीब तक आ रहे हैं। इनसे पाकिस्तानी सेना भारतीय सुरक्षाबलों की तैयारियों का जायजा लेने की कोशिश कर रहा है। बीएसएफ के डीजी केके शर्मा के मुताबिक उनके जवान करारा जवाब देने के लिए तैयार हैं। आतंकियों को घुसपैठ कराने की पाक की कोशिश नाकाम होकर रहेगी।
एयरफोर्स चीफ ने क्या कहा?
उधर, मंगलवार को एयरफोर्स चीफ अरूप राहा ने कहा कि वायुसेना किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार है। चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के चेयरमैन राहा ने बताया कि पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सीमा के पार माहौल गर्माया हुआ है। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक को संवेदनशील बताया और कहा कि इसकी जानकारी देना सही नहीं होगा।