नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के दाम में केंद्र सरकार ने 2.50 रुपये प्रति लीटर की कमी की है। केंद्र सरकार ने उत्पाद कर में 1.50 रुपये प्रति लीटर की दर से कटौती कर उपभोक्ता को लगातार बढ़ रहे ईंधन के दाम से दिलाने की कोशिश की है।
यह भी पढ़ें .....गैस-सिलेंडर के बढ़े दामों को लेकर सपा ने राक्षस रुपी मुखौटा लगाकर किया विरोध
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने यहां एक प्रेसवार्ता में गुरुवार को कर कटौती की घोषणा की। वित्तमंत्री ने कहा कि उत्पाद कर में 1.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है जबकि तेल विपणन कंपनियों को एक रुपये प्रति लीटर का दबाव वहन करना होगा।
--आईएएनएस