पेट्रोल-डीजल की कीमतें 10 दिनों के बाद घटी, दिल्ली में पेट्रोल 76.84 रुपए ली.

Update:2018-07-16 18:34 IST

नई दिल्ली : पेट्रोल की कीमतें सोमवार को चारों महानगरों में करीब 10 पैसे कम हो गई, जबकि पिछले 10 दिनों में इसमें डेढ़ रुपये तेजी आई थी। वहीं, डीजल कीमतों में 13-15 पैसे की कमी की गई है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से मिले आंकड़ों के मुताबिक, ईंधन कीमतों में 5 जून से एक बार फिर तेजी आने लगी थी। हालांकि 11 जुलाई और 15 जुलाई (रविवार) को इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ।

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 76.84 रुपये रही, जोकि पिछले दिन के 76.95 रुपये प्रति लीटर के मुकाबले 11 पैसे कम रही।

ये भी देखें : पेट्रोल में 14 तो डीजल में 10 पैसे प्रति लीटर की कमी आई

अन्य शहरों में कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 79.51 रुपये, 84.22 रुपये और 79.76 रुपये रही, जबकि इनके पिछले दिन की कीमत 79.61 रुपये, 84.33 रुपये और 79.87 रुपये प्रति लीटर रही।

पेट्रोल-डीजल की घरेलू कीमतें घरेलू बाजार और वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर तय की जाती है, जो डायनेमिक प्राइसिंग सिस्टम द्वारा दैनिक रूप से तय की जाती है।

ये भी देखें : ये वाले मोदी ने पेट्रोल, डीजल को जीएसटी में लाने से किया इंकार

कच्चे तेल की कीमत पिछले एक हफ्तों से 75 डॉलर प्रति बैरल (एक बैरल में 159 लीटर तेल) के आसपास है।

दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में सोमवार को डीजल की कीमत क्रमश: 68.47 रुपये, 71.03 रुपये, 72.65 रुपये और 72.28 रुपये रही, जबकि रविवार को इनकी कीमत क्रमश: 68.61 रुपये, 71.16 रुपये, 72.80 रुपये और 72.43 रुपये प्रति लीटर रही।

Tags:    

Similar News