साबरमती आश्रम में बोले PM मोदी - गौरक्षा के नाम पर लोगों की हत्या स्वीकार नहीं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से गुजरात की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। मोदी आज सुबह करीब पौने ग्यारह बजे अहमदाबाद पहुंचे। पीएम इस यात्रा की शुरुआत

Update:2017-06-29 11:45 IST

अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि 'गौ-भक्ति' के नाम पर लोगों की हत्या स्वीकार नहीं की जा सकती। यहां साबरमती आश्रम में दिए गए भाषण में मोदी ने कहा, "समाज में हिंसा की कोई जगह नहीं है।"

साबरमती आश्रम की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा, "गौ-भक्ति के नाम पर लोगों की हत्या स्वीकार नहीं की जाएगी। महात्मा गांधी आज होते तो इसके खिलाफ होते।"

दो दिन की गुजरात यात्रा पर मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से गुजरात की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। मोदी आज सुबह करीब पौने ग्यारह बजे अहमदाबाद पहुंचे। पीएम इस यात्रा की शुरुआत साबरमती आश्रम से की जो इस साल अपनी 100वीं वर्षगांठ मना रहा है। वहीं वह राजकोट में 8 किलोमीटर लंबा एक रोड शो भी करेंगे।

पीएम मोदी ने आज साबरमती आश्रम में चरखे से सूत काता। इससे पहले पीएम मोदी ने आश्रम में महात्मा गांधी के आध्यात्मिक गुरु माने जाने वाले श्रीमद राजचन्द्र पर स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी किया।

गाय की बात पर भावुक हुए पीएम

- गाय के पश्चाताप की कहानी सुनाई।

- पीएम मोदी ने कहा की गाय के नाम पर किसी की जान लेना अच्छी बात नहीं।

- गाय की सेवा करना हमे गांधी जी ने सिखाया। हमें उनके सिखाये रास्ते पर चलना होगा।

और क्या बोले पीएम मोदी ?

- साबरमती आश्रम में जनता को संबोधित करते समय पीएम मोदी ने बताया कि उन्हें देश की मौजूदा हालत देख कर पीड़ा होती है।

- पीएम मोदी ने कहा कि देश को अहिंसा के रास्ते पर चलना होगा। गोरक्षा के नाम पर हिंसा ना हो।

इन सब के अलावा वह प्रदेश के कई हिस्सों में अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे। बता दें इस साल मोदी की यह चौथी गुजरात यात्रा है।

- बता दें कि मोदी 3 देशों (पुर्तगाल, अमेरिका और नीदरलैंड) का दौरा कर बुधवार को ही देश लौटे हैं। यहां 95 घंटे के दौरे में मोदी 35 घंटे अपने विमान में रहे थे। दिल्ली आकर वह कैबिनेट की मीटिंग में शामिल भी हुए थे।

ये है पीएम मोदी का शेड्यूल

-पीएम मोदी ने आश्रम में महात्मा गांधी के आध्यात्मिक गुरूमाने जाने वाले श्रीमद राजचन्द्र पर स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी किया।

- प्रधानमंत्री राजकोट जाएंगे जहां वह दिव्यांगों को जरूरी उपकरण बांटेंगे. राजकोट में कार्यक्रम के बाद मोदी आजी बांध जाएंगे, जहां वह नर्मदा के जलावतरण का स्वागत करेंगे. यह बांध सौनी (सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई) परियोजना के तहत नर्मदा के जल से भरा जाएगा. बांध से स्थानीय हवाईअड्डे तक मोदी रोडशो करेंगे.

- शाम को वह गांधीनगर रवाना हो जाएंगे।

- शुक्रवार को मोदी उत्त्तरी गुजरात के अरावली जिले के मोदासा जाएंगे, जहां वह 552 करोड़ रूपये की लागत से दो जलापूर्ति परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

- वह वहां एक अनौपचारिक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद वह गांधीनगर के महात्मा मंदिर में आयोजित टेक्सटाइल सेमिनार में शामिल होंगे।

- उसके बाद अहमदाबाद में ट्रान्स्टेडिया स्टेडियम में आयोजित युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

Similar News