LIVE: साबरमती आश्रम पहुंचे मोदी-नेतन्याहू, दी बापू को श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू बुधवार को गुजरात में होंगे। वहां वे हवाईअड्डे से साबरमती आश्रम तक भव्य रोड शो निकालेंगे और इसके बाद एक उद्यमिता केंद्र व बागवानी केंद्र का दौरा करेंगे। इसके मद्देनजर सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं। विधानसभा चुनाव के बाद मोदी का अपने गृह राज्य का यह पहला दौरा होगा। दोनों प्रधा
अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू आज (17 जनवरी) गुजरात में हैं। वहां पीएम मोदी और नेतन्याहू का मेगा रोड शो किया। इसमें भारत की सांस्कृतिक झांकी निकली। पीएम हवाईअड्डे से साबरमती आश्रम तक भव्य रोड शो करते हुए पहुंचे। वहां पहुँच कर पीएम मोदी और नेतन्याहू ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को श्रद्धांजलि दी।
अनोखे अंदाज में पीएम-नेतन्याहू का स्वागत
- पीएम और नेतन्याहू के स्वागत के लिए अहमदाबाद एयरपोर्ट के बाहर विशेष तैयारी की गई थी।
- वहां पीएम मोदी नेतन्याहू से पहले ही पहुँच गए और उनकी अगवानी के लिए खुद वहां मौजूद रहे।
- शहर में इस रोड शो के मद्देनजर पीएम मोदी और नेतन्याहू के भव्य स्वागत की तैयारी की गई थी। वहां अलग-अलग मंच बनाये गए जहां बिहू डांस और कश्मीरी डांस कर फोक आर्टिस्ट्स ने उनका स्वागत किया।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम:
इसके मद्देनजर सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए। विधानसभा चुनाव के बाद मोदी का अपने गृह राज्य का यह पहला दौरा है। अहमदाबाद नगर निगम और गुजरात सरकार ने रास्ते में पचास जगहों पर स्टेज सजाए गए थे जहां लोगों ने इनका जोरदार स्वागत किया।
14 किलोमीटर लंबे इस रोड शो के लिए सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए। इजरायली सुरक्षा कर्मी भी सुरक्षा में लगे रहे। एक किलोमीटर की परिधि को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया।
दोनों प्रधानमंत्री बावला स्थित 'आई क्रिएट' केंद्र जाएंगे और युवाओं को संबोधित करेंगे। यहां वे उद्योगपतियों के साथ दोपहर का भोजन लेंगे।
यहां से दोनों नेता अपराह्न दो बजे प्रांतिज स्थित बागवानी केंद्र जाएंगे।