नई दिल्ली : महात्मा गांधी के 87 साल के पोते कनुभाई गांधी दिल्ली के एक ओल्ड एज होम गुरु विश्राम वृद्ध आश्रम में रह रहे हैं। साथ में उनकी पत्नी डॉ. शिवा लक्ष्मी भी हैं। मीडिया में ये खबर आने के बाद पीएम मोदी ने कनु भाई से बात की और उनसे मिलने के लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा को भेजा। महेश शर्मा लौटकर पीएम मोदी को जानकारी देंगे। पीएम मोदी खुद इस मामले से सीधे जुड़े हैं।
गौरतलब है कि कनुभाई और उनकी पत्नी 2014 में अमेरिका से भारत लौटे थे। वृद्धाश्रम में रहने के सवाल पर कनुभाई कहते हैं, 'गांधीजी इसलिए उपवास रहते थे ताकि दूसरों को खाना मिल सके। मैं उन्हीं की सीखों पर चलने की कोशिश कर रहा हूं।'
पीएम मोदी ने किया ट्वीट :
— PMO India (@PMOIndia) May 15, 2016
कौन हैं कनुभाई ?
-कनुभाई, गांधीजी के तीसरे बेटे रामदास के सबसे बड़े बेटे हैं।
-उन्होंने अमेरिका के मैसाच्यूसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) से पढ़ाई की है।
-कनुभाई यूएस डिफेंस डिपार्टमेंट और नासा में भी काम कर चुके हैं।
ये भी पढ़े...विचार कुंभ में बोले मोदी- ये 51 बिंदु बरसाएंगे समाज पर नया अमृत
'हमें किसी की मदद की जरूरत नहीं'
-85 साल की डॉ. शिवा लक्ष्मी भी अमेरिका में प्रोफेसर थीं। वे बोस्टन में रिसर्च स्कॉलर भी रहीं।
-कनुभाई कहते हैं, 'हमें किसी की मदद की जरूरत नहीं। किसी से कुछ मांगने का मेरा स्वभाव भी नहीं है। बापू उपवास करते थे ताकि दूसरों को खाना मिल सके। उनकी इन्हीं बातों का पालन करने की कोशिश कर रहा हूं।'
-फिलहाल इस आश्रम में 130 अन्य लोग भी रहते हैं।
ये भी पढ़े...मोदी की मां ने देखा दिल्ली में PM का आवास, 5 दिन बाद लौटीं गुजरात
40 साल गुजारे अमेरिका में
-कनुभाई ने अपनी जिंदगी के बहुमूल्य 40 साल अमेरिका में गुजारा।
-कनु भाई को शायद देश की याद भारत खींच लाई।
-वे पहले गुजरात पहुंचे, लेकिन गुजरात ना भाया तो दिल्ली पहुंच गए।
-इस तरह ओल्ड एज होम में रहने का उन्हें कोई मलाल नहीं है।
'परिवार वाले नहीं हैं सम्मान के लायक'
देश के महान नेताओं की फैमिली और उनके सम्मान को लेकर सवाल का जवाब देते हुए कनु भाई कहते हैं, 'गांधी के परिवार वाले सम्मान के लायक नहीं, बाबू ने हमेशा अपने परिवार को नीचे रखा, लेकिन अब उनके परिवार के लोग ऊपर रहना चाहते हैं।'
पीएम मोदी से है मुलाकात की जताई इच्छा
-पीएम नरेंद्र मोदी के साथ हाल ही में बिताए कुछ पल उन्हें याद हैं।
-सेवा आश्रम में पीएम का विरोध होने पर कनु भाई कहते हैं, 'मैंने उनका समर्थन किया। वो अच्छे इंसान हैं।'
-कनु भाई ने कहा, वह पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करना चाहते हैं।