पीएम मोदी ने चमकाया गरीबों का भाग्य, सरकार अब देगी मुफ्त में बिजली

Update:2017-09-25 19:37 IST
दीपावली से पहले पीएम मोदी ने दिया गरीबों को मुफ्त बिजली का तोहफा

नई दिल्ली: पीएम ने सोमवार को दिल्ली के दीनदयाल उर्जा भवन में 'सौभाग्य' योजना का ऐलान किया । सौभाग्य का मतलब 'सहज बिजली हर घर योजना’ । ऐसा माना जाता है कि यह योजना पीएम की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है ।



योजना के तहत जिनका नाम सामाजिक आर्थिक जनगणना में है, उन्हें मुफ्त में बिजली कनेक्शन दिया जाएगा। और जिनका नाम नहीं है उन्हें 500 रुपए में बिजली का कनेक्शन दिया जाएगा। यही नहीं ये 500 रुपए वो लोग 10 किस्तों में जमा कर सकते है ।

यह भी पढ़ें...मोदी के इस मंत्री ने अपने हुनर से जीता सबका दिल, बड़े-बड़े एक्टरों को भी पीछे छोड़ा

'रोशन होगा हर घर, गांव हो या शहर नाम के स्लोगन के साथ शुरू हुई सौभाग्य योजना का लक्ष्य यूपी, एमपी, बिहार,राजस्थान, ओडीसा, झारखंड, जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर के राज्यों में हर घर में बिजली पहुंचाने का है। मोदी सरकार ने इस योजना के तहत मार्च, 2019 तक देश के हर घर में बिजली कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।

सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन के साथ एक सोलर पैक भी दिया जाएगा। इस पैक में पांच एलईडी बल्ब, एक-एक बैट्री पॉवर बैंक, डीसी पॉवर प्लग और डीसी पंखा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें...हिमाचल को मिलेगी AIIMS की सौगात, 3 अक्टूबर को मोदी रखेंगे आधारशिला

इस योजना पर कुल 16320 करोड़ रुपए खर्च आएगा। जिसमे सरकारी सहायता के तौर पर 12,320 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों ले आवासों में बिजली पहुंचाने पर 14,025 करोड़ और शहरी आवासों पर 1732.50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

क्या कहा पीएम मोदी ने

-हमने बचपन में दिया जलाकर पढ़ाई की थी

-हमने जो झेला था वो अब जाकर पता चलता है कि चार करोड़ लोगो का क्या होता होगा

-अँधेरे में घर से बाहर निकलना और भी खतरनाक होता है खासकर सूरज ढलने के बाद महिलाओं को घर पर ही रहना पड़ता है

-बिना बिजली वाले घरों में जब बिजली पहुंचेगी तब ही उनका भाग्य बदलेगा

-गांव-शहर के हर गरीब के घर बिजली पहुँचाने का संकल्प लेते है

-सरकार गरीब के घर जाकर मुफ्त में बिजली कनेक्शन देगी

Tags:    

Similar News