नई दिल्ली: रक्षा मंत्रालय पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश पर इस बार 15 अगस्त को 26 जनवरी की तर्ज पर मनाने की तैयारी में जुटा है। इस दौरान 15 से लेकर 22 अगस्त तक पूरे एक कई खास कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। रक्षा मंत्रालय के अलावा मानव संसाधन और संस्कृति मंत्रालय को भी इस मिशन में शामिल किया गया है।
लड़ाकू विमानों का होगा फ्लाई पास्ट
-ऐसा पहली बार होगा जब लाल किले पर पीएम के तिरंगा फहराने के बाद वायुसेना के हेलीकॉप्टर और लड़ाकू विमान राजपथ पर उड़ान भरेंगे।
-अब आम लोग स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी राजपथ पर वायुसेना के लड़ाकू विमानों का फ्लाई पास्ट देख सकेंगे।
-इससे पहले ऐसा सिर्फ गणतंत्र दिवस के मौके पर ही होता रहा है।
-इसके साथ ही इंडिया गेट, कनॉट प्लेस और दिल्ली के अलग-अलग मॉल में तीनों सेनाओं के बैंड कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
-सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही सेना के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी।
-इसके लिए कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें ...सुरेश प्रभु ने बताया- बुलेट ट्रेन का किराया हवाई जहाज से होगा कम
पूरे हफ्ते इंडिया गेट पर दिखेगा विविध रंग
-इंडिया गेट पर प्रर्दशनी के माध्यम में स्वतंत्रता सेनानियों का बलिदान दिखाया जाएगा।
-इसके अलावा कार्यक्रम के माध्यम से कारगिल शहीदों का बलिदान दिखाया जाएगा।
-यहां सेना के हथियारों की प्रर्दशनी भी आमलोगों के लिए लगाई जाएगी।
-15 से 22 अगस्त के बीच कोई भी नागरिक पूरे हफ्ते राजपथ और इंडिया गेट पर देशभक्ति के अलग-अलग रंग देख सकेगा।
ये भी पढ़ें ...PM मोदी ने कहा- गणतंत्र दिवस की तर्ज पर मनाएं 15 अगस्त, तैयारियां शुरू