मोदी ने जमकर की जमीयत उलेमा-ए-हिंद की तारीफ, जानिए क्यों ?

पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार (26 अगस्त) को भारत में मुस्लिम धर्मगुरुओं के सबसे बड़े समूह जमीयत उलेमा-ए-हिंद की तारीफ की।

Update:2017-08-27 16:05 IST
मोदी ने जमकर की जमीयत उलेमा-ए-हिंद की तारीफ, जानिए क्यों ?

नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार (26 अगस्त) को भारत में मुस्लिम धर्मगुरुओं के सबसे बड़े समूह जमीयत उलेमा-ए-हिंद की तारीफ की। मोदी ने गुजरात में आई बाढ़ के दौरान राहत कार्यों में सहयोग देने और खासकर 22 मंदिरों और दो मस्जिदों की सफाई करने के लिए जमीयत को सराहा।

मोदी ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में कहा ....

-गुजरात ने हाल ही में विनाशकारी बाढ़ देखी।

-कई लोगों ने अपनी जान गंवाई।

-जब पानी का स्तर कम हुआ तो हर जगह बहुत ज्यादा गंदगी थी।

-उस समय गुजरात के बनासकांठा के धनेरा में जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के स्वयंसेवकों ने 22 मंदिरों और दो मस्जिदों की चरणबद्ध ढंग से सफाई की।

यह भी पढ़ें ... मन की बात: PM मोदी बोले- आस्था के नाम पर हिंसा नहीं बर्दाश्त

स्वच्छता ही सेवा

-पीएम मोदी ने कहा कि वे एक साथ आए और सामूहिक रूप से सफाई की।

-जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के स्वयंसेवकों ने स्वच्छता को लेकर एकजुटता का एक अच्छा और प्रेरक उदाहरण पेश किया।

-अगर स्वच्छता के प्रति यह प्रतिबद्ध प्रयास हमारी स्वभाविक आदत बन जाती है तो हमारा देश निश्चित रूप से अधिक ऊंचाइयों पर जाएगा।

-पीएम ने लोगों से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) से कम से कम 15-20 दिन पहले 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान शुरू करने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें ... मोदी ने बताया 30 करोड़ जनधन खातों में कितना पैसा जमा हुआ

शिक्षक दिवस पर 'टीच टू ट्रांसफॉर्म'मंत्र से आगे बढें

पीएम मोदी ने देश से आग्रह करते हुए कहा कि वे शिक्षक दिवस के अवसर पर हर किसी को पांच साल के लिए शिक्षा के संकल्प से बंधना चाहिए। मोदी ने कहा कि इस साल जब हम शिक्षक दिवस मनाएंगे तो क्या हम 'टीच टू ट्रांसफॉर्म' की शपथ लेकर अभियान शुरू कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, "इस शपथ के साथ हम पांच की अवधि के प्रत्येक लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं। हम निर्धारित समय में इन लक्ष्यों की प्राप्ति के तरीकों को हासिल कर सकते हैं।"

मोदी ने कहा कि समाज में बदलाव के लिए शिक्षक की भूमिका अहम है। प्रत्येक शिक्षक के जीवन में ऐसे अनुभव हैं, जिसमें वह कुछ छात्रों की जिंदगी में बदलाव लेकर आए हैं। मोदी ने कहा, "सामूहिक प्रयास से बदलाव लाया जा सकता है। आइए, बदलाव की शिक्षा के मंत्र का अनुसरण करें।"

यह भी पढ़ें ... PM मोदी की मन की बात, कहा- छोटे दुकानदारों से नहीं करें मोलभाव

 

Similar News