मोदी के दौरे से पहले US ने पाकिस्तान को दिया झटका, 'सहयोगी देश' का दर्जा रद्द करने वाला बिल पास किया
नई दिल्ली: भारतीय प्रधानमंत्री के दौरे से पहले अमेरिका ने पाकिस्तान को जबर्दस्त झटका दिया है। अमेरिकी संसद में पाक को मिले 'मेजर नॉन-नाटो सहयोगी' यानि एमएनएनए के दर्जे को रद्द करने को लेकर बिल पेश किया है।
बिल में कहा गया है कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ प्रभावशाली ढंग से लड़ने में नाकामयाब रहा है। इस बिल को अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में शीर्ष रिपब्लिकन सीनेटर टेड पो और डेमोक्रेटिक सीनेटर रिक नोलन ने पेश किया।
जॉर्ज बुश ने पाक को दिया था दर्जा
बता दें, कि साल 2004 में अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने पाक को मेजर नॉन नाटो सहयोगी देश का दर्जा दिया था। इसका मकसद अलकायदा और तालिबान से अमेरिका को मुकाबला करने में मदद देना था। बिल पेश करने वाले सीनेटर पो ने कहा, कि 'पाकिस्तान के हाथ अमेरिकियों की हत्या से रंगेे हैं। उसे हर हाल में इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।'
ओसामा बिन लादने को भी छिपाया था
गौरतलब है कि पो अमेरिकी कांग्रेस के विदेश मामलों की कमेटी के सदस्य और आतंकवाद, गैर प्रसार एवं व्यापार की उपकमेटी के चेयरमैन भी हैं। उन्होंने कहा, कि 'पिछले कई सालों से पाकिस्तान ने अमेरिका के विश्वासघाती सहयोगी के रूप में काम किया। पाक ने ओसामा बिन लादने को छिपाने से लेकर तालिबान तक का समर्थन किया। उसने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने की जिद कर रखी है।'