IRCTC की वेबसाइट से एक करोड़ का डाटा चोरी, जांच के आदेश

Update:2016-05-05 09:52 IST

नई दिल्लीः ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करने वाली आईआरसीटीसी की वेबसाइट हैक कर करीब एक करोड़ लोगों की निजी जानकारी चुराए जाने की खबर है। आईआरसीटीसी ने हालांकि इससे इंकार किया है, लेकिन रेलवे बोर्ड ने इसकी जांच के लिए कमेटी बना दी है।

क्या कह रही आईआरसीटीसी?

-सीएमडी एके मनोचा ने वेबसाइट हैक होने से इंकार किया है।

-मनोचा ने कहा कि डेटा चोरी होने के बारे में जांच के बाद ही पता चल सकेगा।

-आईआरसीटीसी के मुताबिक पीएनआर स्टेटस चेक करके भी जुटाई जा सकती है जानकारी।

-हर रोज 3 से 4 करोड़ लोग करते हैं पीएनआर स्टेटस चेक।

कैसे हुआ खुलासा?

-मुंबई पुलिस की साइबर क्राइम सेल ने वेबसाइट से डेटा चुराए जाने का दावा किया।

-2 मई को पश्चिम रेलवे के सीसीएम को साइबर क्राइम सेल के आईजी ने शिकायत भेजी।

-राज्य के अडिशनल चीफ सेक्रेटरी (होम) केपी बख्शी ने भी वेबसाइट हैक होने की जानकारी दी थी।

-महाराष्ट्र सरकार ने हैकर्स की पहचान का दावा किया है।

रेलवे बोर्ड ने जांच बिठाई

-रेलवे बोर्ड ने बुधवार को इस बारे में बैठक बुलाई।

-बैठक में हैकिंग की जांच के लिए कमेटी बनाने का फैसला हुआ।

-कमेटी में तीन आईआरसीटीसी और तीन सीआरआईएस (क्रिस) के अधिकारी होंगे।

मार्केटिंग कंपनियां खरीदती हैं जानकारी

-महाराष्ट्र सरकार के मुताबिक हैकर्स लोगों की निजी जानकारियों की सीडी बना लेते हैं।

-इस सीडी को मार्केटिंग कंपनियां खरीदती हैं।

-जानकारी जुटाकर लोगों को टेली-मार्केटिंग के लिए कॉल की जाती है।

-डेटा के जरिए फर्जी डॉक्यूमेंट्स बनाए जाने की भी आशंका है।

Tags:    

Similar News