बहरीन में राहुल ने NRI से कहा- भारत की स्थिति गंभीर, वहां आपकी जरूरत

Update:2018-01-09 13:27 IST
बहरीन में राहुल ने NRI से कहा- भारत की स्थिति गंभीर, वहां आपकी जरूरत है

मनामा: कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने अपनी बहरीन यात्रा पर भी पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर हमला करने का कोई मौका नहीं चूका। बहरीन में 50 देशों के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा। कहा, कि 'भारत की स्थिति गंभीर है।'

दरअसल, राहुल गांधी सोमवार (8 जनवरी) को एनआरआई के एक सम्‍मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने युवाओं के लिए रोजगार का वादा कर उसे मुहैया कराने में असफल रहने पर मोदी सरकार की कड़ी आलोचना की। राहुल बोले, बेरोजगारी की वजह से देश में गुस्‍सा और नफरत की भावना बढ़ रही है।'

ये भी पढ़ें ...बहरीन पहुंचे राहुल गांधी, जानें क्या है इस यात्रा का राजनीतिक महत्व

अध्‍यक्ष बनने के बाद राहुल की पहली विदेश यात्रा

बता दें, कि कांग्रेस अध्‍यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी की यह पहली विदेश यात्रा है। वह ग्‍लोबल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पीपुल ऑफ इंडिया ओरिजिन की ओर से आयोजित सम्‍मेलन में मुख्‍य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे।

सरकार डर को नफरत में बदलने में व्‍यस्‍त है

अपने संबोधन में राहुल ने कहा, 'भारत में गुस्‍से को हर तरफ देखा जा सकता है। यह तेजी से बढ़ता जा रहा है। दूसरी तरफ, सरकार इस डर को विभिन्‍न समुदायों के बीच नफरत में बदलने में व्‍यस्‍त है। ऐसे में भारत के संरक्षण के लिए अप्रवासी भारतीयों की जरूरत है।'

ये भी पढ़ें ...PIO सम्मेलन में PM मोदी ने कहा- ‘वेलकम होम, बदल रहा है देश’

मैं बताने आया हूं, आप अपने देश के लिए क्‍या हैं

कांग्रेस अध्यक्ष ने सम्‍मेलन में मौजूद लोगों से राष्‍ट्र निर्माण की प्रक्रिया में शामिल होने का भी आह्वान किया। बोले, 'मैं आपको यह बताने आया हूं कि आप अपने देश के लिए क्‍या हैं। मैं कहना चाहूंगा, आप बहुत महत्‍वपूर्ण हैं। आपके घर में गंभीर समस्‍या है। उसके समाधान की प्रक्रिया में आपको भी शामिल होना है। आज के दिन भारत को आपकी प्रतिभा, कौशल और देशभक्ति की जरूरत है।'

ये भी पढ़ें ...राहुल ने बताई GDP की नई परिभाषा- निशाने पर PM,FM

नफरत को भाईचारे की ओर मोड़ना होगा

उन्होंने आगे कहा, 'हमें हिंसा और नफरत पर चल रही बातचीत को रोजगार और आपसी भाईचारे की ओर मोड़ना होगा। हम ये काम आपके कौशल के बिना नहीं कर सकते।'

भेंट की 'डिस्‍कवरी ऑफ इंडिया'

इसे पहले राहुल गांधी ने बहरीन के क्राउन प्रिंस शेख सलमान बिन हमाद अल खलीफा से मुलाकात की। मुलाकात में उन्होंने क्राउन प्रिंस को पं. जवाहरलाल नेहरू द्वारा लिखी गई 'डिस्‍कवरी ऑफ इंडिया' (भारत एक खोज) किताब भेंट की।

Tags:    

Similar News