राहुल बोले- 'महात्मा गांधी की तरह भागवत संग नहीं दिखती महिलाएं'

Update: 2018-01-31 12:22 GMT
rahul gandhi in shillong rss bjp mohan bhagwat

शिलांग: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पूर्वोत्तर राज्य मेघालय के दौरे पर हैं। बुधवार (31 जनवरी) को शिलांग में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल ने बीजेपी-आरएसएस पर निशाना साधा। राहुल बोले, 'हम पूरे देश में आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। आरएसएस अपनी सोच को देश पर थोपने की कोशिशों में जुटा है।'

राहुल गांधी यहीं नहीं रुके, कहा कि 'बीजेपी-आरएसएस पूरे देश में खासकर पूर्वोत्तर क्षेत्र में लोगों की संस्कृति, उनकी भाषा और रहने के तौर-तरीके को दबाने की कोशिश कर रही है। आरएसएस की विचारधारा महिलाओं को ताकत देने की नहीं है। क्या आपने कभी आरएसएस में किसी महिला को महत्वपूर्ण पद पर देखा। अगर आप महात्मा गांधी की तस्वीर देखते हैं तो उनके दाएं और बाईं ओर महिलाएं दिखती हैं, लेकिन दूसरी तरफ मोहन भागवत या तो अकेले होते हैं या फिर पुरुषों से घिरे होते हैं।'



अपने संबोधन में एक बार फिर राहुल गांधी ने जीएसटी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला। राहुल ने जीएसटी को एक बार फिर 'गब्बर सिंह टैक्स' बताया। कहा, कि 'हमारा इसको लेकर स्टैंड क्लियर है। सरकार को गरीब लोगों के काम में आने वाली चीज़ों पर से जीएसटी हटाना चाहिए।'



Tags:    

Similar News