राहुल गांधी का BJP पर वार, बोले- वो तोड़ते हैं, हम जोड़ते हैं
कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर अपने पहले भाषण में राहुल गांधी ने फिर बीजेपी पर हमला किया और कहा कि बीजेपी के लोग पूरे देश में आग और हिंसा फैला रहे हैं। राहुल ने कांग्रेस को गैंड ओल्ड और यंग पार्टी बनाने का भी ऐलान किया।
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर अपने पहले भाषण में राहुल गांधी ने फिर बीजेपी पर हमला किया और कहा कि बीजेपी के लोग पूरे देश में आग और हिंसा फैला रहे हैं। राहुल ने कांग्रेस को गैंड ओल्ड और यंग पार्टी बनाने का भी ऐलान किया। कहा कि बीजेपी वाले तोड़ते हैं, हम जोड़ते हैं, वो आग लगाते हैं, हम बुझाते हैं।
राहुल ने अपनी भाषण की शुरूआत अंग्रेजी में की। वो कुछ देर अंग्रेजी में ही बोले । संभवत: उनका ध्यान विदेशी अखबार या खबरिया चैनल और दक्षिण भारत से आए कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर था। लेकिन वो कुछ देर बाद ही हिंदी में आ गए और कहा कि बीजेपी वाले तोड़ते हैं, हम जोड़ते हैं, वो आग लगाते हैं, हम बुझाते हैं।
उन्होंने कहा कि वो बीजेपी को समझाने की कोशिश कर रहे कि एक बार लगाने पर आग बुझाना मुश्किल हो जाता है ।
उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना कहा कि कुछ नेता निजी छवि के लिए काम करते हैं लेकिन उनका विश्वास कांग्रेस के प्यारे कार्यकर्ताओं ओर नेताओं पर है। आज देश में लोगों को दबाने की राजनीति हो रही है जिस पर कांग्रेस विश्वास नहीं करती।
कांग्रेस देश के लोगों की आवाज बनना चाहती हे जिसमें सभी कांग्रेसजनों का सहयोग आवश्यक है ।
कांग्रेस के नए अध्यक्ष ने कहा कि राजनीति लोगों की सेवा के लिए होती है ,अपनी छवि बनाने या बढाने के लिए नहीं । कांग्रेस ने हमेशा लोगों की सेवा की राजनीति की है । इस पार्टी का 132 साल का इतिहास है। इस पाटी्र के देश के लिए किए गए बलिदान को लोग भूले नहीं हैं ।