नई दिल्ली : किसान कर्जमाफी और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग को लेकर 30 हजार किसान मुंबई के आजाद मैदान में डटे हुए हैं। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आंदोलन का समर्थन करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस से अहं को भूल उनकी मांगों को मानने की अपील की है।
राहुल ने ट्वीट किया, मुंबई में किसानों का जनसैलाब जनता की ताकत का अद्भुत उदाहरण है। कांग्रेस पार्टी केंद्र और राज्य सरकार के निष्ठुर रवैये के खिलाफ किसानों और आदिवासियों के संघर्ष में उनके साथ खड़ी है। प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी को अपने अहं को भूलकर उनकी जायज मांगों को मानना चाहिए।
आपको बता दें, इस किसान आंदोलन को कांग्रेस के साथ एनसीपी, शिवसेना और एमएनएस का समर्थन मिला है।
वहीं सीएम फडणवीस ने दोपहर में विधानसभा में किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की। आजाद मैदान में डटे किसान विधानसभा घेरने पर अड़े हैं।
ये भी देखें : नासिक से मुंबई के आज़ाद मैदान पहुंचे लगभग 30 हजार किसान