नई दिल्ली: गुजरात में कांग्रेस की सत्ता को वापस लाने के लिए पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी रैलियों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी बीजेपी को घेरने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ रहे है। पीएम मोदी और अमित शाह पर निशाना साधने के बाद अब उन्होंने वित्त मंत्री पर तंज कसा है।
यह भी पढ़ें...गुजरात में बोले राहुल गांधी : जीएसटी का मतलब ‘गब्बर सिंह टैक्स’
उन्होंने ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'डॉ. जेटली, नोटबंदी और जीएसटी से अर्थव्यवस्था अाईसीयू में है। आप कहते हैं आप किसी से कम नहीं,मगर आपकी दवा में दम नहीं।'
जीएसटी को 'गब्बर सिंह टैक्स' बताने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राहुल पर पलटवार किया था। जेटली ने करारा जवाब देते हुए कहा कि जिन लोगों को टूजी स्पेक्ट्रम और कोयला आवंटन घोटालों की आदत पड़ चुकी थी उन्हें वैध टैक्स देने में आपत्ति हो रही है।