फिर बोले राहुल : मोदी जी ने मारे दो टॉरपीडो, एक नोटबंदी और दूसरा GST

Update:2017-10-30 14:12 IST

नई दिल्ली: कांग्रेस नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर बीजेपी को घेरने की तैयारियों में जुटी है। इसी कड़ी में आज पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने महासचिवों और राज्यों के प्रभारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुआ कहा कि मोदी ने जी हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था पर दो टॉरपीडो मारे है। पहला टॉरपीडो नोटबंदी और दूसरा जीएसटी।

यह भी पढ़ें...सोशल मीडिया में राहुल गांधी का कुत्ता, कांग्रेस -बीजेपी में छिड़ी जंग

राहुल गांधी ने कहा कि मैं मोदी जी को धन्यवाद कहना चाहता हूं कि उन्होंने इस प्रकार से बिना सोचे समझे 8 नवंबर को ये सेलिब्रेशन किए। उन्हें समझना चाहिए कि देश को कितना दुख होता है। पीएम को देश के दिल में जो दुख होता है। उसे समझना चाहिए। हिंदुस्तान के पीएम ने देश को जो चोट मारी है उसकी पीड़ा समझनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि जीएसटी एक अच्छा आईडिया है। सरकार ने इसे गलत तरीके से इम्प्लीमेंट किया। इससे नुकसान हुआ। मोदी ने जी हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था पर दो टॉरपीडो मारे। पहला टॉरपीडो नोटबंदी। दूसरा जीएसटी।

बता दें कि टॉरपीडो एक वेपन यानी हथियार होता है जो आमतौर पर सबमरीन या बड़े शिप को तबाह करने के लिए नेवी इस्तेमाल करती है।

यह भी पढ़ें...राहुल बोले- जेटली जी, आप किसी से कम नहीं लेकिन आपकी दवा में दम नहीं

इससे पहले राहुल ने जीएसटी को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ और उसका मतलब ‘अपनी कमाई मुझे दे दे’ बता चुके है।

कांग्रेस आठ नवम्बर को जहां काला दिवस मनाएंगी वहीँ बीजेपी कालाधन विरोधी दिवस मनाने का ऐलान कर चुकी है।

 

Tags:    

Similar News