लगातार ट्रेन हादसे के बाद रेलवे बोर्ड के चेयरमैन का इस्तीफा

बीते एक हफ्ते में यूपी में हुए दो बड़े रेल हादसों के बाद रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ए के मित्तल ने बुधवार (22 अगस्त) को अपना इस्तीफा दे दिया है।

Update:2017-08-23 13:54 IST
लगातार ट्रेन हादसे के बाद रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल का इस्तीफा

नई दिल्ली : बीते एक हफ्ते में यूपी में हुए दो बड़े रेल हादसों के बाद रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ए के मित्तल ने बुधवार (23 अगस्त) को अपना इस्तीफा दे दिया है। मित्तल ने अपना इस्तीफा रेल मंत्री को सौंपा है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। बता दें कि इन हादसों को लेकर रेल मंत्री सुरेश प्रभु पर भी खासा दबाव है। विरोधियों ने उनका इस्तीफा मांगा है।

यह भी पढ़ें ... यूपी में बड़ा हादसा: बेपटरी हुई कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस, 24 की मौत

बता दें कि बीते शनिवार को मुजफ्फरनगर जिले के खतौली में कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस के हादसे का शिकार होने की वजह से 24 लोगों की जान चली गई थी। 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

यह भी पढ़ें ... UP में फिर रेल हादसा, डंपर से टकराई कैफियत एक्सप्रेस, 8 डिब्बे बेपटरी

वहीं, बुधवार को आजमगढ़ से दिल्ली जाने वाली कैफियत एक्सप्रेस एक डंपर से टकरा गई, जिसकी वजह से 78 लोग घायल हो गए। दोनों ही हादसों में रेलवे अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा है।

Similar News