राजस्थान चुनाव: बीजेपी की दूसरी लिस्ट, 14 MLA और 3 मंत्रियों के कटे टिकट

Update:2018-11-14 21:54 IST

जयपुर : राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी बीजेपी ने 31 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है। इसमें 14 विधायकों और तीन मंत्रियों के टिकट काटे गए हैं। इस लिस्ट में कांग्रेस से आए नेताओं को भी टिकट दिया गया है।

ये भी देखें :आम चुनाव 2019: थरूर के खिलाफ इस मलयालम सुपरस्टार को उतार सकती है BJP

ये भी देखें :विहिप: चंपत राय ने किया 25 नवंबर को अयोध्या आने का आग्रह

ये भी देखें :जेल में क्या चाहिए राम रहीम और हनीप्रीत को, चिट्ठी लिख रख दी डिमांड

इन मंत्रियों के टिकट कटे

बाबूलाल वर्मा

राजकुमार रिनवां

धनसिंह रावत

इन विधायकों के टिकट कटे

गीता वर्मा

किशनलाल नाई

शैतान सिंह

तरुणा राय कागा

मंगलराम कोली

राजकुमारी जाटव

रामचंद्र सुनेरावाल

ज्ञानदेव आहूजा

लक्ष्मीनारायण बैरवा

छोटू सिंह

शिमला बावरी

किशन कड़वा

 

Tags:    

Similar News