सुकमा के शहीदों को सलाम, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और CM रमन सिंह ने दी श्रद्धांजलि
छत्तीसगढ़ के सुकमा में सोमवार (24 अप्रैल) को शहीद हुए सीआरपीएफ के 25 जवान नक्सलियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए ये सभी जवान 74वीं बटालियन के थे
रायपुर: छत्तीसगढ़ के सुकमा में सोमवार (24 अप्रैल) को शहीद हुए। सीआरपीएफ के 25 जवान नक्सलियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए। ये सभी जवान 74वीं बटालियन के थे। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार (26 अप्रैल) को सुकमा पहुंच कर श्रद्धांजलि दी उनके साथ सीएम रमन सिंह भी मौजूद रहे। यह हमला साल 2010 के बाद का नक्सलियों का सबसे बड़ा हमला है। करीब 300 से ज्यादा नक्सलियों ने घात लगाकर जवानों पर हमला किया। जवानों को सुकमा में माओवादी विरोधी अभियान के तहत तैनात किया गया था।
�
बता दें कि सीआरपीएफ की टीम सुकमा के चिंतागुफा में सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा में लगी हुई थी। चिंतागुफा थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ और जिला बल के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था। दल जब बुरकापाल क्षेत्र में था, तब नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें .... छत्तीसगढ़: CRPF के 25 जवान शहीद, PM बोले- बेकार नहीं जाएगी जवानों की शहादत
मुठभेड़ में छह जवान घायल भी हुए हैं। घायलों को रायपुर के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने अपना दिल्ली का दौरा रद्द कर, रायपुर के हॉस्पिटल पहुंचे थे। जहां उन्होंने जवानों से उनका हाल जाना। सीएम रमन सिंह ने इमरजेंसी मीटिंग भी बुलाई।
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ में हुआ हमला दुखद और कायराना हरकत है। हम हालात पर नजर रख रहे हैं। CRPF जवानों की बहादुरी पर हमें फख्र है। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।