संसद में राजनाथ बोले- जाधव के पास भारत का वैध पासपोर्ट, तो पाक बताए वह जासूस कैसे

Update:2017-04-11 12:09 IST
राजनाथ सिंह बोले- व्यापारियों के साथ है सरकार, GST से दिक्कत हुई तो करेंगे बदलाव

नई दिल्ली: संसद में आज मंगलवार (11 अप्रैल) को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कुलभूषण जाधव के पास भारत का वैध पासपोर्ट है, तो ऐसे में पाकिस्तान कैसे उन्हें जासूस कह सकता है। उन्होंने कहा कि कुलभूषण जाधव को बचाने के लिए जो भी जरूरी होगा वह सरकार करेगी। पाकिस्तान पर दबाव बनाएंगे और उसके अन्याय को सफल नहीं होने देंगे।

यह भी पढ़ें...अभिजीत ने किया ट्वीट- कुलभूषण की फांसी रोको, पाकिस्तानी दिखें तो पेड़ से लटका दो

कांग्रेस का पीएम मोदी पर वार

लोकसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बताए कि जाधव को बचाने के लिए उन्होंने क्या कदम उठाए हैं, उन्होंने कहा कि पीएम मोदी नवाज शरीफ के घर शादी में बधाई देने जा सकते हैं, तो उन्होंने जाधव को बचाने के लिए पाकिस्तान से बात क्यों नहीं की।

क्या कहा सरकार ने

-कांग्रेस के इन आरोपों के बाद सरकार ने जवाब दिया कि इस मामले में सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

-सरकार की तरफ से जानकारी दी गई कि पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों ने 13 बार जाधव से मिलने की कोशिश की लेकिन पाकिस्तान अधिकारियों ने मिलने नहीं दिया।

-इस मामले में सरकार हरसंभव कदम उठाएगी।

यह भी पढ़ें...भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को पाक ने सुनाई मौत की सजा

क्या कहा सुषमा स्वराज ने

-विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि पाकिस्तान की जेलों में बंद भारतीय कैदियों को फांसी की सजा से बचाने के लिए सरकार सख्त कदम उठाएगी।

-इस मामले को पाकिस्तान के साथ उठाया जाएगा।

-कुलभूषण जाधव के मामले पर सुषमा ने कहा कि एक निर्दोष भारतीय नागरिक को गलत आरोपों में फसाकर उसे सजा देने की कोशिश की जा रही है।

-इसे भारत सुनियोजित हत्या मानेगा।

-उन्होंने कहा कि कुलभूषण बिल्कुल निर्दोष है, और हर हाल में वापस लाने के लिए सरकार कदम उठाएगी।

इस मामले में कोई राजनीति नहीं होगी

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जाधव को बचाने के लिए सरकार कदम उठाए और दबाव का इस्तेमाल करे।

इसपर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए।

Similar News