U'KHAND मामले पर राजनाथ बोले- हमें SC के फैसले का इंतजार करना चाहिए

Update:2016-04-23 20:23 IST

वाराणसीः केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड मामले पर अपनी राय रखते हुए कहा, कि कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए। जो कोर्ट का फैसला होगा वहीं मान्य होगा। कचहरी में बम मिलने सहित सुरक्षा के सवाल पर वे कुछ भी बोलने से बचते रहे।

सर्किट हाउस में राजनाथ सिंह

ये भी पढ़ें ...कोर्ट में मिले बम, एक डिफ्यूज, होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह पहुंचे वाराणसी

केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह शनिवार की शाम वाराणसी पहुंचे। वे यहां सर्किट हाउस में ठहरे हुए हैं। रविवार को राजनाथ बौद्ध धर्म यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। दोपहर बाद वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

ये भी पढ़ें ...खौफ में काशी: 9 साल बाद फिर 23 तारीख को कोर्ट में फैली दहशत

पत्रकारों से बातचीत में राजनाथ सिंह ने नीतीश कुमार के बयान पर टिप्पणी की कहा, ' राजनीति में बोलने की आजादी सबको है। इस विषय पर मुझे कुछ भी बोलना होगा तो संसद में बोलूंगा। राजनाथ सिंह शनिवार रात एक शादी समारोह में शामिल होंगे।

Tags:    

Similar News