EC ने राज्यसभा की 58 सीटों के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की

Update:2018-03-05 17:00 IST
EC ने राज्यसभा की 58 सीटों के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की

नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा की 58 सीटों पर आगामी 23 मार्च को होने वाले चुनाव के लिए सोमवार (05 मार्च) को अधिसूचना जारी कर दी। ये सीटें देश के 16 राज्यों में हैं। इन सभी सदस्यों का कार्यकाल 2 अप्रैल को खत्म हो रहा है।

निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार, 12 मार्च तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। 13 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी और नाम 15 मार्च तक वापस लिए जाएंगे। जरूरत होने पर 23 मार्च को चुनाव होगा। मतदान का समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। परिणाम उसी दिन घोषित कर दिए जाएंगे।

राज्यसभा में सबसे ज्यादा 10 सीटें उत्तर प्रदेश से तथा 6, 6 सीटें बिहार और महाराष्ट्र से खाली हो रही हैं। विधानसभा में सदस्यों की संख्या के लिहाज से बीजेपी यूपी में 8 सीटें आसानी से जीत सकती है, जबकि नौवीं सीट के लिए उसे जोड़तोड़ करना होगा।

Tags:    

Similar News