शिवसेना को कोर्ट पर भरोसा नहीं, राम मंदिर मामले में अदालत कुछ नहीं करेगी

Update:2018-10-29 19:24 IST

मुंबई : शिवसेना ने सोमवार को कहा कि अयोध्या मामले में अदालत कुछ नहीं करेगी। पार्टी ने मांग करते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए। शिवसेना के सांसद संजय राउत ने इस मामले की सुनवाई अगले वर्ष जनवरी तक टालने पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा, "हमने 25 वर्ष पहले अदालत से पूछ कर मंदिर नहीं गिराई थी। हमारे हजारों कारसेवकों ने अदालत से पूछ कर अपनी जान नहीं गंवाई थी। हमने अयोध्या आंदोलन शुरू करने से पहले अदालत की इजाजत नहीं ली थी।

ये भी देखें :भव्य राम मंदिर को लेकर हिंदुओं का धर्य जवाब दे रहा : गिरिराज

उन्होंने कहा, "हम अयोध्या में राम मंदिर चाहते हैं। हम पाकिस्तान या करांची में राम मंदिर बनाने की मांग नहीं कर रहे हैं। हमारी मांग भगवान राम के अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की है।"

ये भी देखें :सबरीमाला मंदिर की तरह ही राम मंदिर पर भी सुप्रीम कोर्ट को अपना फैसला देना चाहिए: योगी

उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे जल्द ही अयोध्या जाएंगे और इस मामले में देश के समक्ष अपने विचार रखेंगे।

ये भी देखें : 7 बातें उस Black Box की, जो प्लेन क्रैश के बाद सबसे पहले याद आता है

Tags:    

Similar News