रिजवी बोले, राम मंदिर निर्माण के लिए लाया जाए अध्यादेश

Update:2018-06-24 16:05 IST

अयोध्या: शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी रविवार को अयोध्या में राम जन्मभूमि कार्यशाला पहुंचे और पत्थर तराशने के लिए 10 हजार रूपए का चंदा दिया। रामजन्म भूमि कार्यशाला में मंदिर के लिए पत्थर तराशा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जरूरी हो तो राम मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाया जाए।

यह भी पढ़ें: घाटी में टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से आतंकी संगठन ISIS सक्रिय

रिजवी ने राम मंदिर आंदोलन के नायकों में एक रहे नृत्य गोपाल दास के आश्रम जाकर उनसे मुलाकात की और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इसके बाद रिजवी सीधे राम जन्मभूमि कार्यशाला पहुंचे जहां मंदिर के लिए सालों से पत्थर तराशे जा रहे हैं।

दुनिया जानती है भगवान राम की जन्मभूमि कहां है

वसीम रिजवी ने कहा कि जो कट्टरपंथी जहनियत के मुसलमान थे, उन्होंने ही यह राम मंदिर तोड़ा था और यह वही लोग हैं जिन्होंने सऊदी अरब में भी मोहम्मद साहब की बेटी के मकबरे जन्नत-उल बकी को तोड़ा। जो लोग राम मंदिर का विरोध कर रहे हैं, वो गद्दार हैं।

वसीम रिजवी ने कहा कि दुनिया जानती है भगवान राम की जन्मभूमि कहां है। अगर भगवान राम की जन्मभूमि पर भी उनका मंदिर नहीं बनेगा तो कहां बनेगा। बहुत पहले ये मंदिर बन जाना चाहिए था।

रिजवी ने अपने आलोचकों को भी जवाब दिया और कहा कि कट्टरपंथी मुसलमान उनके खिलाफ हैं। अगर कोई मुझे इस्लाम से खारिज करना चाहता है तो खारिज करके दिखाए। मैं किसी कट्टरपंथी मुसलमान की वजह से इस्लाम में नहीं हूं बल्कि जन्म से और सोच से हूं इसलिए अगर कोई मुझे इस्लाम से खारिज करता है तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।

सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या पहुंचेंगे। योगी यहां कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे, जहां साधु संत उनसे मंदिर जल्द निर्माण का मुद्दा उठा सकते हैं। हालांकि, वो इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को इंतजार करने की बात कह चुके हैं।

Tags:    

Similar News