RJD की प्रेस कांफ्रेंस, नीतीश को 26 साल पुराने मर्डर केस में घेरा, कहा- CM नहीं बने रह सकते

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने सोमवार (31 जुलाई) को प्रेस कांफ्रेंस कर नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया।

Update:2017-07-31 15:14 IST

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने सोमवार (31 जुलाई) को प्रेस कांफ्रेंस कर नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आरजेडी नेता जगदानंद सिंह ने कहा कि साल 1991 में हुए के सीताराम मर्डर केस में नीतीश कुमार हत्या के आरोपी हैं। वह अपराधियों के पोषक हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसे में वह सीएम नहीं बने रह सकते हैं।आरजेडी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस केस के पीड़ित पक्ष का एक विडियो टेप दिखाकर आरजेडी नेताओं ने कहा कि नीतीश की बड़े अपराधियों से सांठगांठ है और हत्या के आरोपी को सीएम के पद पर रहने का हक नहीं है।

इस बीच सीएम नीतीश कुमार का भी दोपहर 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। माना जा रहा है कि वह अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरजेडी के आरोपों का जवाब दे सकते हैं।

Similar News