प्रद्युम्न हत्याकांड: 9 दिन बाद आज खुला रेयान इंटरनेशनल स्कूल

प्रद्युम्न मर्डर केस के 9 दिन बाद आज(18 सितंबर) रेयान इंटरनेशनल स्कूल खुल गया है। स्कूल खुलते ही अभिभावकों की भीड़ गेट के अंदर जाती दिखाई दी। लोगों की ये भीड़ अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए नहीं बल्कि बच्चों का नाम कटवाने के लिए है। यहाँ भारी मात्रा में पैरेंट्स अपने बच्चों की टीसी लेने भी

Update:2017-09-18 11:40 IST

गुड़गांव: प्रद्युम्न मर्डर केस के 9 दिन बाद आज(18 सितंबर) रेयान इंटरनेशनल स्कूल खुल गया है। स्कूल खुलते ही अभिभावकों की भीड़ गेट के अंदर जाती दिखाई दी। लोगों की ये भीड़ अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए नहीं बल्कि बच्चों का नाम कटवाने के लिए है। यहाँ भारी मात्रा में पैरेंट्स अपने बच्चों की टीसी लेने भी पहुंचे।

लोगों के मुताबिक़

- अभिभावकों का कहना है कि अब वे अपने बच्चे को इस स्कूल में नहीं पढ़ाना चाहते।

- इसी बीच कुछ पैरेंट्स अपने बच्चों का डर दूर करने के लिए उन्हें कैम्पस में घुमाने लाए।

पहले से कम स्टूडेंट्स:

- सोमवार को स्कूल खुलने की सूचना पर बच्चे पहुंचे, लेकिन आज बच्चों की संख्या पहले से काफी कम है।

- कुछ पैरेंट्स टीसी लेने पहुंचे। उनका कहना था कि वे अब अपने बच्चों को इस स्कूल में नहीं पढ़ाना चाहते।

क्या है मामला?

गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितंबर को 7 साल के बच्चे का मर्डर हो गया था। बच्चे की बॉडी स्कूल के टॉयलेट में मिली थी। उसका गला धारदार हथियार से रेता गया था। उसका एक कान भी पूरी तरह कटा पाया गया। पुलिस ने इस मामले में बस कंडक्टर को अरेस्ट किया है। हरियाणा सरकार ने इस केस की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की है।

Similar News