लखनऊ: सपा के एमएलसी और जिला पंचायत अध्यक्षों की बैठक में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने जनप्रतिनिधियों को फटकार लगाते हुए कहा कि चुनाव से पहले सुधर जाओ। वरना फिर सरकार नहीं बनेगी। बैठक में सपा सुप्रीमों ने सीएम अखिलेश यादव के कामों की जमकर तारीफ की और मिशन 2017 की जीत पक्की करने के लिए नेताओं को सतर्कता से जमीनी स्तर पर लगने को कहा।
सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने शनिवार को पार्टी के 64 एमएलसी और जिला पंचायत अध्यक्षों की मीटिंग बुलाई थी। बैठक में एक बार फिर मुलायम ने नेताओं को लताड़ लगाते हुए कहा, उनकी नजर सब पर है कि किससे पार्टी की छवि खराब हो रही है। सपा सुप्रीमो ने यह भी कहा, कि मीडिया से कोई बात नहीं करेगा। पर मीटिंग के बाद पूर्वांचल के एक बुजुर्ग नेता यह कहते सुने गए कि बुलाया गया था चुनावी चर्चा के लिए पर यहां अल्टीमेटम और नसीहतों का दौर जारी है।
यह भी पढ़ें... क्या बसपा प्रमुख मायावती लेना बैंक के दाग से पीछा छुड़ा पाएंगी?
नेताओं के कसे पेंच, अखिलेश के काम की तारीफ
विधानसभा चुनाव 2017 की तैयारियों के संदर्भ में बुलाई गई बैठक में सपा मुखिया मुलायम सिंह ने नेताओं के एक बार फिर जमकर पेंच कसे। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने सीएम अखिलेश के काम की तारीफ की तो नेताओं को 'सुधर जाने' की नसीहत देते हुए कहा कि अब भी समय है वरना दोबारा सरकार नहीं बनेगी।
यह भी पढ़ें... मुलायम ने माना सपा में हैं भू-माफिया, बोले-मीडिया करे इनका खुलासा
जमीनों पर कब्जे का मामला भी उठा
सूत्रों के मुताबिक बैठक में जमीनों पर अवैध कब्जों का भी मामला उठा। सपा मुखिया ने कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव नजदीक है। जमीनों पर कब्जे और गुंडागर्दी की खबरें आ रही हैं। इससे पार्टी की छवि खराब होती है।
मुलायम ने यह भी कहा :-
-नेताओं के गलत आचरण से पार्टी की छवि खराब होती है।
-विरोधियों को भी बैठे-बिठाये एक मुद्दा मिल जाता है।
-छवि ख़राब करने वाले लोगों के बारे में बताएं उन पर कार्रवाई की जाएगी।
-सरकार के बेहतर काम को लेकर पार्टी जनता के बीच उतरेगी।
-नेता और कार्यकर्ता सपा सरकार के काम को लोगों तक पहुंचाएं।
पूर्व पीएम चंद्रशेखर की पुण्यतिथि पर भी चेताया था
मुलायम सिंह ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की नौवीं पुण्यतिथि पर सपाइयों को चेताते हुए कहा था कि कार्यकर्ता अपनी छवि और आचरण सुधारें। साथ ही गलत काम करने वालों की शिकायत करें। सपा सुप्रीमो ने नेताओं को अपने आचरण पर ध्यान देने को कहा था। वहीं कुछ ऐसे लोगों को भी चेताया था जिन पर जमीनों के अवैध कब्जे के आरोप लगे हैं।