आज से हर सेवा महंगी, SBI और PNB भी कई सर्विस का वसूलेंगे ज्यादा पैसा

Update: 2016-05-31 18:30 GMT

नई दिल्लीः आज से किसी भी तरह की सेवा लेने पर आपकी जेब और ढीली होने जा रही है। साढ़े 14 फीसदी सर्विस टैक्स में आज से केंद्र सरकार 0.5 फीसदी कृषि कल्याण सेस भी वसूलेगी। 10 लाख या ज्यादा कीमत की गाड़ियों पर भी 1 फीसदी टीसीएस चुकाना होगा। वहीं, स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक भी आज से अपनी कई सेवाओं के लिए कस्टमरों की जेब पर बोझ डालने की शुरुआत करेंगे।

यह भी पढ़ें...महंगाई का डबल डोज, पेट्रोल 2.58 और डीजल 2.26 रुपए प्रति लीटर महंगा

आज से क्या-क्या महंगा?

-रेस्तरां में खाना, मोबाइल बिल, रेल सफर, हवाई सफर, डीटीएच बिल महंगे।

-ब्यूटी पार्लर, कोचिंग, स्पा, घर खरीदना और बीमा कराना भी महंगा।

-रेस्तरां में पहले 5.6 फीसदी सर्विस टैक्स और 0.2 फीसदी स्वच्छ भारत सेस लगता था, अब ये बढ़कर 6 फीसदी होगा।

-20 लाख के मकान पर 87 हजार की जगह 90 हजार होगा सर्विस टैक्स।

-1000 रुपए के मोबाइल बिल पर 145 की जगह 150 रुपए सर्विस टैक्स देना होगा।

10 लाख या ज्यादा कीमत की गाड़ियां भी महंगी

-आज से 10 लाख रुपए या ज्यादा महंगी गाड़ियों पर 1 फीसदी टैक्स कलेक्टेड ऐट सोर्स (टीसीएस) भी लगेगा।

-11 लाख की गाड़ी पर 11 हजार रुपए और देने होंगे।

-2 लाख रुपए या ज्यादा कीमत के सामान पर भी टीसीएस देना होगा।

कई सर्विस के लिए बैंक भी लेंगे ज्यादा पैसा

-स्टेट बैंक में एक साल के भीतर खाता बंद करने पर 600 रुपए फीस लगेगी।

-पंजाब नेशनल बैंक इसके लिए 200 से 800 रुपए तक चार्ज वसूलेगा।

-चेक बाउंस होने पर स्टेट बैंक 350 से 1550 रुपए तक पेनाल्टी वसूलेगा।

-पंजाब नेशनल बैंक चेक बाउंस पर 300 से 1500 रुपए तक पेनाल्टी लेगा।

-स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक ने मुफ्त लॉकर ऑपरेशन की संख्या भी 24 से 12 कर दी है।

Tags:    

Similar News