यूपी चुनाव: 7th फेज में 7 जिलों की 40 सीटों पर वोटिंग खत्म, करीब 60.03% मतदान

यूपी विधानसभा के चुनाव 2017 के सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग बुधवार (08 मार्च) सुबह 07 बजे से शाम 05 बजे तक चलेगी। इस चरण में 07 जिलों की 40 सीटों पर होनी है।

Update: 2017-03-07 20:41 GMT

लखनऊ: यूपी विधानसभा के चुनाव 2017 के सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग बुधवार (08 मार्च) सुबह 07 बजे से शुरू हुई, जो शाम 05 बजे तक चली । इस चरण में 07 जिलों की 40 सीटों वोट डाले गए। इस चरण में 1.41 करोड़ मतदाताओं को 535 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करना था। आखिरी चरण में करीब 60.03 फीसदी वोटिंग हुई है।

सातवें चरण में जिन जिलों में वोटिंग होनी है, उनमें भदोही, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर. मिर्जापुर, सोनभद्र और सबसे अहम पीएम नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी शामिल हैं।

मतदान 61% से ऊपर पहुंचने की उम्मीद

यूपी के चुनावों में पहली बार मतदान 60 फीसदी के पार पहुंचा है। लोकसभा 2014 में यह 55.36 और विधानसभा 2012 में 57.92 फीसदी था। इसके अलावा मौजूदा चुनाव में जिन बूथों पर पुनर्मतदान हुआ है। उनकी संख्या में भी कमी आई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस बार मतदान प्रतिशत 61 फीसदी के पार पहुंचने की उम्मीद है।

ये भी बताया:

-हरदोई के सवायजपुर निर्वाचन क्षेत्र के बूथ संख 294 प्रा.वि. रोशनपुर पर पुनर्मतदान हुआ।

-चुनाव के बीच 119 करोड़ रूपये सीज किए गएं और 65.91 करोड़ की मदिरा जब्त हुई।

-अवैध रूप से लाल, नीली बत्ती, झंण्डे व लाउडस्पीकर लगाने के 39371 प्रकरणों में कार्यवाही हुई।

-इसमें 1764 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी गई।

-विधानसभा 2012 में 7 बूथों पर पुनर्मतदान हुआ था।

-लोकसभा 2014 में 22 बूथों पर पुनर्मतदान हुआ।

-विधानसभा 2017 में सिर्फ एक बूथ पर पुनर्मतदान हुआ।

लिहाजा वाराणसी जिलों की सीटों पर होने वाले प्रतिष्ठापरक चुनावी मुकाबले पर सबकी नजर लगी हुई है। इस चरण में वाराणसी जिले में सबसे ज्यादा 127 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। सबसे अधिक 24 उम्मीदवार वाराणसी कैंट सीट से मैदान में हैं जबकि सबसे कम छह प्रत्याशी केराकत सीट से हैं।

मतदान प्रतिशत

सुबह 09 बजे तक- 10.43 प्रतिशत मतदान

सुबह 11 बजे तक- 22.84 प्रतिशत मतदान

दोपहर 01 बजे तक- 37.68 प्रतिशत मतदान

दोपहर 03 बजे तक- 52.92 प्रतिशत मतदान

वाराणसी में विधानसभा की 08 सीटें हैं - पिंडरा, अजगरा, शिवपुर, वाराणसी नाॅर्थ, वाराणसी साउथ, वाराणसी कैंट, सेवापुरी, रोहनिया

यूपी विधानसभा चुनाव- 2017 मतदान प्रतिशत

पहला चरण (15 जिले 73 सीटें) मतदान प्रतिशत- 64%

दूसरा चरण (11 जिले 67 सीटें) मतदान प्रतिशत- 65.5%

तीसरा चरण (12 जिले 69 सीटें) मतदान प्रतिशत- 61.16%

चौथा चरण (12 जिले 53 सीटें) मतदान प्रतिशत- 60.37%

पांचवा चरण (11 जिले 51 सीटें) मतदान प्रतिशत- 57.36%

छठा चरण (7 जिले 49 सीटें) मतदान प्रतिशत- 57.03%

तीन सीटों पर शाम 04 बजे तक मतदान

-नक्सल प्रभावित तीन विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 07 से शाम 04 बजे तक वोटिंग होगी

-इनमें सोनभद्र जिले के राबर्टसगंज व दुद्धी (अनुसूचित जनजाति) और चंदौली की चकिया (अनुसूचित जाति) सीट शामिल हैं।

यह भी पढ़ें ... दलों का दलदल : सातवें चरण में 115 दागी, 132 करोड़पति प्रत्याशी…बलिहारी है लोकतंत्र की !

इन सीटों पर साल 2012 विधानसभा चुनाव के आंकड़े

सपा- 23

बसपा- 05

बीजेपी- 04

कांग्रेस- 03

अपना दल- 01

कौमी एकता दल- 01

निर्दलीय- 03

यह भी पढ़ें ... नतीजे सबसे पहले : 9 मार्च को शाम साढ़े 5 बजे, देखिए हर सीट का फैसला सिर्फ newstrack.com पर

इस चरण में कितने प्रत्याशी

कुल प्रत्याशी- 535

बसपा- 40

बीजेपी- 32

सपा- 31

सीपीआई- 14

कांग्रेस- 09

सीपीआई(एम)- 06

एनसीपी- 05

आरएलडी- 21

पंजीकृत पार्टियां- 238

स्वतंत्र प्रत्याशी- 139

कितने वोटर

कुल मतदाता- 1,41,39,697

पुरुष मतदाता- 76.62 लाख

महिला मतदाता- 64.76 लाख

थर्ड जेंडर- 707

सबसे ज्यादा मतदाता भदोही विधान सभा क्षेत्र में - 4,15,458

सबसे कम मतदाता वाराणसी साउथ विधान सभा क्षेत्र में - 2,81,278

युवा मतदाताओं की संख्या- 2,42,414 (18-19 साल)

दिव्यांग मतदाताओं की संख्या- 63,227

मतदान केंद्रों की संख्या- 8,682

मतदेय स्थलोें की संख्या- 14,458

इन सियासी दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

अंतिम चरण में जिन सियासी दिग्गजों की परीक्षा होनी है उसमें कांग्रेस विधायक अजय राय (पिंडरा) , सपा से टिकट पाने में नाकाम रहे सिटिंग विधायक विजय मिश्रा (ज्ञानपुर), बसपा विधायक रमेश बिंद (मझवां), रोहनिया (वाराणसी) से कृष्णा पटेल (निर्दलीय) , सपा से ओमप्रकाश सिंह (जखनियां, गाजीपुर), सेवापुरी (वाराणसी) से सपा के सुरेंद्र सिंह पटेल, गाजीपुर की मोहम्मदाबाद सीट से माफिया मुख्तार अंसारी के भाई सिबगतुल्ला, मढियाहूं (जौनपुर) से माफिया मुन्ना बजरंगी की पत्नी निर्दलीय प्रत्याशी सीमा सिंह, मल्हानी (जौनपुर) से सपा के पारस नाथ यादव शामिल हैं।

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज ..,

Tags:    

Similar News