स्मृति ईरानी ने कहा- राहुल की तरह गरीबों के घर नाटक नहीं करते मोदी

Update:2016-04-14 21:33 IST

वाराणसीः पीएम मोदी के गोद लिए गांव नागेपुर को आदर्श गांव बनाने की पहल शुरु हो गई। एचआरडी मिनिस्टर स्मृति ईरानी गुरुवार को नागेपुर गांव पहुंची और सबसे पहले अंबेडकर जयंती के अवसर पर बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा का लोकार्पण कर डिजिटल नंद घर का शिलान्यास किया।

इसके अलावा एक सम्मान समारोह में बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं काशी क्षेत्र की ओर से आयोजित समारोह में वर्ल्ड रिकार्ड बनाने वाली सोनी चौरसिया को स्मृति ईरानी ने सम्मानित किया।

पीएम मोदी नाटक नहीं करते

-स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी की तरह पीएम मोदी पत्रकार लेकर गरीब के घर नहीं जाते।

-पीएम मोदी गरीब के घर जाकर रोटी खाने का नाटक नहीं करते हैं।

यह भी पढ़ें ... मुंबई में बोले मोदी- बाबा साहब ने पहुंचाया देश के हर गरीब घर तक पानी

गांव में ज्यादातर लोग पिछड़ी जाति के

-वाराणसी जिले के नागेपुर गांव की आबादी 3200 है।

-इस गांव में अधिकतर लोग पिछड़ी जाति के हैं।

-बता दें, कि पीएम मोदी ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत जयापुर गांव के बाद नागेपुर को गोद लिया था।

ई-रिक्शा और रेडियो बांटे

-स्मृति ईरानी ने ई-रिक्शा की सवारी की और लाभार्थियों को ई-रिक्शा और गाये खरीदने के लिए महिलाओं को चेक बांटे।

-पीएम के मन की बात सुनने के लिए स्मृति ईरानी ने गांव में रेडियो भी बांटे।

-उन्होंने एक बस स्टॉप का भी उद्घाटन किया।

क्या कहा स्मृति ईरानी ने

-स्मृति ईरानी ने कहा कि पहले डिजिटल नंद घर की शुरुआत यहां से हो रही है।

-इससे अच्छी बात और कुछ नहीं हो सकती।

-उन्होंने कहा पीएम के गोद लिए गावों में अब सब कुछ अच्छा होगा।

-इस नंद घर के माध्यम से गांवों की महिलाएं भी सशक्त होंगी।

देशभर में बनेंगे 4000 नंद घर

-नंद घर बनाने वाली प्राइवेट कंपनी की प्रोजेक्ट हेड ऋतु सिंह का कहना है कि वो देशभर में इस तरह के 4000 नंद घर बनवाएंगे।

-गावों के महिलाओं को टेनिंग भी देंगे।

बेटी पढ़ाओ- बेटी बचाओ के ब्रांड एम्बेसडर का फैसला

मीडिया ने जब स्मृति ईरानी से कथक डांस में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली सोनी चौरिसया को बेटी पढ़ाओ- बेटी बचाओ का ब्रांड एम्बेसडर बनाने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि इसका फैसला लोकल अथॉरिटी करेगी।

Tags:    

Similar News