अखिलेश यादव की करीबी महिला नेता को ट्विटर पर मिली रेप की धमकी
समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता पंखुरी पाठक ने यूपी पावर कारपोरेशन में कार्यरत एक व्यक्ति पर रेप की धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने बकायदा ट्वी;
लखनऊ: समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता पंखुरी पाठक ने यूपी पावर कारपोरेशन में कार्यरत एक व्यक्ति पर रेप की धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने बकायदा ट्वीट करके सीएम योगी आदित्यनाथ, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, मुख्य सचिव और यूपी पुलिस से सीधे प्रश्न किया है कि क्या इस पर कोई एक्शन लिया भी जाएगा या नहीं।
पंखुरी पाठक का आरोप- नहीं सुन रही पुलिस
सपा प्रवक्ता पंखुरी पाठक ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर एक पंकज शुक्ला नामक व्यक्ति ने कहा कि बलात्कार तो तुम्हारा भी होना चाहिए, तुम बच कैसे गईं।यह पंकज शुक्ला नामक वयक्ति खुद को यूपी पावर कारपोरेशन का कर्मचारी बताता है। इसकी शिकायत यूपी पुलिस समेत आला अधिकारियों के साथ सीएम और ऊर्जा मंत्री तक से की। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। एक तरफ नवरात्र में देवियों की पूजा होती है और दूसरी तरफ खुलेआम ऐसी धमकी मिलती है। इसके साथ ही उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जाता। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
BJP अल्पसंख्यक मोर्चा का विवादित पोस्टर, मोदी हैं राम तो विपक्षी रावण
पंखुरी पाठक के ट्वीट के हुए 1300 RETWEET
- पंखुरी पाठक के इस टवीट के अब तक 1300 RETWEET हो चुके हैं। लोगों से इस ट्वीट को लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं भी मिल रही हैं। लेकिन पंखुरी पाठक के इस ट्वीट पर किसी अधिकारी ने अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया है।
पंखुरी पाठक ने दिल्ली के मायापुरी थाने में रेप की धमकी देने वाले शख्स के खिलाफ तहरीर दे दी है।