श्रीनगर: घाटी में 8 आतंकियों के मारे जाने पर बढ़े तनाव के कारण आज सभी स्कूल-कॉलेज बंद
श्रीनगर: दशहरा के मौके पर प्रशासन ने शुक्रवार को श्रीनगर में सभी हायर सेकेंडरी स्कूलों समेत कॉलेज बंद रखने के आदेश दिए हैं। यही नहीं, आज कश्मीर यूनिवर्सिटी में भी कोई शिक्षण कार्य नहीं होगा। दरअसल, सुरक्षाबलों ने बुधवार और गुरुवार को कुल आठ आतंकियों को मार गिराया था। इसके साथ ही, उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के बोनियार जंगल क्षेत्र में हुई घुसपैठ की कोशिश को भी सेना ने नाकाम कर दिया था। यह घटना गुरवार देर रात की है।
यह भी पढ़ें: आज कोर्ट में होगी ‘पिस्टल पांडे’ की पेशी, पुलिस पूछताछ में किए कई खुलासे, यहां जानें पूरा मामला
इस दौरान सेना ने मुठभेड़ चार आतंकियों को भी मार गिराया था, जिसके बाद यहां जुमे की नमाज के बाद हिंसा भड़कने की आशंका जताई गई है। ऐसी स्थिति में एहतियातन के तौर पर प्रशासन ने सभी स्कूल-कॉलेज को बंद रहने के आदेश दिए हैं। बता दें, कश्मीर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बी फार्मेसी के छात्र से आतंकी बने शौकत के मारे जाने के विरोध में प्रदर्शन किया और बी फार्मेसी विभाग के बाहर उसे श्रद्धांजलि भी दी। बता दें, शौकत हाल ही में तहरीक-उल-मुजाहिदीन में शामिल हुआ था।