हरियाणा BJP अध्यक्ष के बेटे की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, कोर्ट जाएंगे स्वामी
हरियाणा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला पर एक आईएएस की बेटी का पीछा कर छेड़छाड़ करने के आरोपों पर अब पार्टी के अंदर ही गतिरोध पैदा हो गया है।
चंडीगढ़: हरियाणा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला पर एक आईएएस की बेटी वर्णिका का पीछा कर छेड़छाड़ करने के आरोपों पर अब पार्टी के अंदर ही गतिरोध पैदा हो गया है। बीजेपी के कई नेताओं ने हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला को इस्तीफा देने की सलाह दी है। वहीं बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने आरोपियों को 'नशे में धुत गुंडे' बताते हुए कहा कि वह इस मामले में पीआईएल दाखिल करेंगे। सुब्रमण्यन स्वामी ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में उलटा ही काम किया है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ जमानती मामले दर्ज किए और उन्हें जाने दिया।
स्वामी ने कहा, "चंडीगढ़ में मेरे सहयोगी वकील ए. पी. जग्गा के द्वारा मैं नशे में धुत दो गुंडों द्वारा एक आईएएस अधिकारी की बेटी का पीछा कर अपहरण करने की कोशिश करने के मामले में जनहित याचिका दाखिल करने जा रहा हूं। मैं यह जनहित याचिका क्यों दाखिल करने जा रहा हूं, तो इसका जवाब यह है कि यह महिला अधिकारों और महिला सुरक्षा की बात है।"
इस्तीफे की मांग
कुरुक्षेत्र से बीजेपी के सांसद राजकुमार सैनी ने कहा कि बराला को पार्टी के ऐक्शन का इंतजार न करते हुए तुरंत इस मामले में इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने ही 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का नारा दिया है। उन्होंने कहा, 'यह किसी आम आदमी नहीं बल्कि हमारी पार्टी के अध्यक्ष पर आरोप लगाया गया है। परिवार की जैसी बेल होती है, उस पर वैसे ही फल लगते हैं। बराला को तुरंत पार्टी की छवि बचाने के लिए नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।
यह भी पढ़ें ... हरियाणा : पीछा की गई पीड़िता के पिता ने कहा, हम न्याय के लिए लड़ेंगे
क्या कहा पीड़िता ने ?
पीड़िता ने मीडिया के सामने अपना चेहरा ढंक कर बाइट देने पर कहा कि वह अपना मुंह क्यों छिपाए। चेहरा तो उन्हें छिपाना चाहिए, जिन्होंने ये हरकत की है। पीड़िता ने कहा कि आरोपितों ने उसे किडनैप करने की कोशिश भी की अगर वह हिम्मत नहीं दिखाती तो उसका रेप हो जाता और वह अगली सुबह नाले में पड़ी हुई मिलती।
यह भी पढ़ें ... हरियाणाः लड़की से छेड़छाड़ पड़ी महंगी, BJP अध्यक्ष का बेटा अरेस्ट
कांग्रेस का हमला
कांग्रेस नेता रणदीप सूरजेवाला ने कहा कि बीजेपी किडनैपिंग की कोशिश करने वाले व्यक्ति को बचा रही है। केंद्र सरकार के अधीन पुलिस इस मामले में लाचार नजर आ रही है। सूरजेवाला ने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह को इस मामले में जवाब देना चाहिए।
अगली स्लाइड में जानिए क्या है पूरा मामला
क्या है मामला ?
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे ने चार अगस्त की रात अपने एक साथी आशीष कुमार के साथ कथित तौर पर हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव वी. एस. कुंडू की बेटी वर्णिका कुंडू का कार में सात किलोमीटर तक पीछा किया।
वर्णिका चंडीगढ़ से सटे पंचकुला की ओर जा रही थीं, इस बीच सेक्टर सात से टाटा सफारी स्टॉर्म एसयूवी में सवार विकास और आशीष ने उनका पीछा करना शुरू किया।
चंडीगढ़ पुलिस ने पांच अगस्त को हाउजिंग बोर्ड चौराहे से विकास और आशीष को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया, हालांकि दोनों आरोपियों को उसी दिन जमानत मिल गई।
चंडीगढ़ पुलिस ने सोमवार को कहा है कि जिस मार्ग पर वर्णिका का पीछा किया गया, उस पर लगे सभी नौ सीसीटीवी कैमरे बेकार पड़े हैं, जिसके चलते वे घटना का सीसीटीवी फुटेज हासिल नहीं कर सके हैं।