सुपरसॉनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण, हवा में ही उड़ा देंगे दुश्मन को

Update:2018-08-02 19:48 IST

भुवनेश्वर : भारत ने गुरुवार को अंतर-वायुमंडलीय उन्नत वायु रक्षा (एएडी) इंटरसेप्टर मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इंटरसेप्टर मिसाइल को ओडिशा तट के अब्दुल कलाम द्वीप से छोड़ा गया। इसने 40 किमी की दूरी पर आ रही दुश्मन की एक डमी मिसाइल पर हमला किया। इंटरसेप्टर मिसाइल पृथ्वी के वायुमंडल के भीतर 100 किमी से नीचे की ऊंचाई पर रहती है।

ये भी देखें : मिसाइल रक्षा कवच से होगी दिल्ली की सुरक्षा, वॉशिंगटन और मॉस्को है लैस

सूत्रों ने कहा कि रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन (डीआरडीओ) ने एएडी इंटरसेप्टर का परीक्षण कई नकली लक्ष्यों के खिलाफ किया। मिसाइल कई लक्ष्यों में एक को चुनने के बाद उसे निशाना बनाती है।

ये भी देखें :Agni-V का परीक्षण हुआ सफल, 5000 किमी है मिसाइल की मारक क्षमता

डीआरडीओ ने ज्यादा ऊंचाई व कम ऊंचाई दोनों तरह की एंटी बैलिस्टिक मिसाइलों का विकास किया है।

इंटरसेप्टर एक 7.5 मीटर लंबी एकल चरण वाली ठोस रॉकेट संचालित, निर्देशित मिसाइल है।

Tags:    

Similar News