नोटबंदी पर SC ने रोक लगाने से किया इनकार, इंतजामों पर मांगा सरकार से जवाब

Update:2016-11-15 11:14 IST

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में 500 और 1000 रुपए के नोटबंदी मामले में दखल देने से इनकार कर दिया है। हालांकि, कोर्ट ने लोगों की असुविधाओं को दूर करने के लिए इंतजामों पर सरकार से जवाब मांगा है। इस मामले की अगली सुनवाई 25 नवंबर को होगी।

सुप्रीम कोर्ट में नोटबंदी के खिलाफ दायर याचिकाओं पर मंगलवार को सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाली पीठ ने इन चारों याचिकाओं पर सुनवाई की। याचिकाओं में इस फैसले को मनमाना और तर्कहीन बताते हुए निरस्त करने की मांग की गई है। वहीं केंद्र सरकार ने इस मामले में कैविएट दाखिल कर कहा है कि अदालत द्वारा किसी भी निर्णय लेने से पहले उनका पक्ष सुना जाए।

Tags:    

Similar News