तीन तलाक पर स्वामी प्रसाद मौर्या बोले- हवस मिटाने के लिए मुस्लिम बदलते हैं बीवियां

Update: 2017-04-29 05:18 GMT
तीन तलक पर स्वामी प्रसाद मौर्या बोले- हवस मिटाने के लिए मुस्लिम बदलते हैं बीवियां

बस्ती: बसपा का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने तीन तलाक पर विवादित बयान दिया है। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य शुक्रवार (28 अप्रैल) को बस्ती जिले में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।

जहां उन्होंने कहा 'मुस्लिम तीन तलाक देकर अपनी हवस को पूरा करने के लिए लगातार बीवियां बदलने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि तीन तलाक के मुद्दे पर बीजेपी मुस्लिम महिलाओं के साथ है।'

यह भी पढ़ें ... दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला, मुस्लिम पुरुषों की हिंदू पत्नियों पर भी लागू रहेगा तीन तलाक

'हम किसी भी हाल में उनके साथ गलत नहीं होने देंगे। कोई हवस पूरा करने के लिए लगातार पत्नी बदले, बच्चों-पत्नी को भीख मांगने पर मजबूर करे, इसे कोई अच्छा नहीं कहेगा।'

यह भी पढ़ें ... स्वामी प्रसाद का मायावती पर तंज, कहा- अब पछताए होत क्या, जब चिड़िया चुग गई खेत

इतना ही नहीं मौर्या ने बसपा प्रमुख मायावती पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब मैंने बसपा छोड़ी थी तो उस समय मायावती ने कहा था कि मेरा राजनीतिक भविष्य खत्म हो जाएगा। मेरा राजनीतिक भविष्य तो नहीं खत्म हुआ। हां, उन लोगों का राजनीतिक भविष्य जरूर खत्म हुआ है जो कि मायावती के लिए बंधुआ मजदूरी करते रहे हैं।

यह भी पढ़ें ... स्वामी प्रसाद मौर्या का हमला, कहा- UP में मुलायम और मायावती दो बड़े अजगर

मौर्य ने कहा कि हम संघर्ष कर आगे बढ़ने वालों में से है, लेकिन हम मायावती की राजनीति को एक दिन जरूर खत्म करके रहेंगे।

आगे की स्लाइड में देखें वीडियो ...

Full View

Tags:    

Similar News