J&K के बांदीपोरा में सेना की गाड़ियों पर आतंकी हमला, 3 जवान घायल

जम्मू कश्मीर में बांदीपोरा के हाजिन इलाके में आतंकियों ने सेना के कैम्प से निकल रही गाड़ियों पर हमला कर दिया। इस हमले में तीन जवान घायल हुए हैं।

Update:2017-07-08 08:45 IST

नई दिल्लीः जम्मू कश्मीर में बांदीपोरा के हाजिन इलाके में आतंकियों ने सेना के कैम्प से निकल रही गाड़ियों पर हमला कर दिया। इस हमले में तीन जवान घायल हुए हैं।

ये भी पढ़ें ... J&K : पुंछ जिले में LOC से सटे क्षेत्र में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी, 2 की मौत

बुरहान वाणी की पहली बरसी के दिन हमला

- हमला शनिवार (8 जुलाई) की सुबह हुआ।

- आतंकियों के लिए सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। आज (8 जुलाई ) को हिजबुल आतंकी बुरहान वानी की बरसी है।

- ऐसे में पूरे दक्षिण कश्मीर में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

- हालात को देखते हुए शहर की तरफ जाने वाली सभी सड़कों को सील कर दिया गया और भारी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है

जारी है अमरनाथ यात्रा

- इस नाजुक हालात में भी अमरनाथ यात्रा जारी है।

- इस यात्रा पर आज रोक लगाने की बात की जा रही थी लेकिन इसे जारी रखने का फैसला किया गया है।

- तीर्थयात्रियों के जाने वाले जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाई वे पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

- पुलवामा, कुलगाम, शोपियां और अनंतनाग जैसे इलाकों में धारा 144 लगा दी गई है। यहां पर लोगों के इकट्ठा होने पर कड़ा प्रतिबंध है।

Similar News