जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में सुरक्षा बलों ने मार गिराए 2 आतंकवादी

Update:2017-07-03 19:32 IST

श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों व आतंकवादियों के बीच हुई गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, बाहमनू गांव में कार्रवाई के दौरान आतंकवादी मारे गए।

सेना ने सूचना मिलने पर गांव में घेरेबंदी व तलाशी अभियान चलाकर पहले एक आतंकवादी को मार गिराया।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल व पुलिस ने भी अभियान में सहायता की।

पुलवामा में यह कार्रवाई इसी जिले के मलंगपोरा गांव में आम लोगों द्वारा सेना की कार्रवाई का विरोध करने के करीब 10 घंटे बाद हुई। प्रदर्शनकारियों ने रविवार की शाम को सुरक्षा बलों से संघर्ष किया था व अभियान को बंद करने पर मजबूर किया था।

Tags:    

Similar News