वाघेला इफेक्ट! गुजरात में कांग्रेस के 3 विधायकों ने दिया इस्तीफा, थामा BJP का दामन
गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को भारी झटका लगा है। पार्टी के तीन विधायकों बलवंत सिंह राजपूत, तेजश्री पटेल और पी.आई.पटेल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। ये तीनों विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
गांधीनगर: गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को भारी झटका लगा है। पार्टी के तीन विधायकों बलवंत सिंह राजपूत, तेजश्री पटेल और पी.आई.पटेल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। ये तीनों विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
राज्य में जल्द ही विधानसभा के भी चुनाव होने है और इस लिहाज से यह पार्टी के लिए भारी झटका माना जा रहा है। विधायक राजपूत ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिया है।
यह भी पढ़ें ... वाघेला ने लिया राजनीति से सन्यास, कहा- मैं कांग्रेस को ‘मुक्त’ करता हूं, किसी पार्टी में नहीं जाऊंगा
वहीं विधायक डॉ. तेजश्री पटेल ने विधानसभा के साथ ही कांग्रेस भी छोड़ दी है। गुजरात में दो दिन बाद ही विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने वाला है। राज्य में आठ अगस्त को राज्यसभा का चुनाव होना है।
यह भी पढ़ें ... शंकर सिंह वाघेला पर ED ने किया केस दर्ज, 700 करोड़ के घोटाले का आरोप
सूत्रों के मुताबिक, गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला के इस्तीफा देने के बाद पार्टी से कई विधायक असंतुष्ट हैं। राजपूत राज्यसभा चुनाव के लिए हुई पार्टी की बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे।
गुजरात से कांग्रेस उम्मीदवार अहमद पटेल ने राज्यसभा चुनाव के लिए पर्चा भरा है। गुजरात के सिद्धपुर से कांग्रेस विधायक राजपूत ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कहा था कि पिछले कुछ सालों से पार्टी उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही है। ऐसा उनके शंकर सिंह वाघेला के साथ पारिवारिक रिश्तों की वजह से किया जा रहा है।
अगली स्लाइड में पढ़ें राष्ट्रपति चुनाव में 11 विधायकों ने नहीं दिया था वोट
राष्ट्रपति चुनाव में 11 विधायकों ने नहीं दिया था वोट
इस इस्तीफे को राष्ट्रपति चुनाव के दौरान कांग्रेस विधायकों की ओर की गयी क्रॉस वोटिंग से भी जोडक़र देखा जा रहा है। राष्ट्रपति चुनाव के दौरान गुजरात में जमकर क्रॉस वोटिंग हुई थी।
विपक्ष की साझा उम्मीदवार मीरा कुमार को कांग्रेस के 11 विधायकों ने वोट नहीं दिया था। वैसे पार्टी ने अभी तक ऐसे विधायकों की पहचान नहीं की है जिन्होंने पार्टी को वोट नहीं दिया था।
यह भी पढ़ें ... वाघेला कर गए खेल! अहमद पटेल की राज्यसभा सदस्यता पर लटकी तलवार
वाघेला के पार्टी छोडऩे के बाद अभी और असंतुष्टों के पार्टी छोडऩे की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि पटेल ने अभी भी उम्मीद जताई है कि उन्हें पार्टी के सभी विधायकों का समर्थन मिलेगा।
कांग्रेस में नाराजगी का फायदा उठाने की कोशिश बीजेपी में जुटी हुई है। कांग्रेस में नाराजगी का राज्यसभा और विधानसभा चुनाव में फायदा उठाकर बीजेपी गुजरात में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश में लगी है।