नई दिल्लीः आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का पोस्टर ब्वॉय कहलाने वाला आतंकी बुरहान वानी शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के पास मारा गया। बामडूरा में सुरक्षा बलों ने 10 लाख के इस इनामी आतंकी को मार गिराने में सफलता हासिल की। वानी के मारे जाने के बाद अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर पथराव हुआ, जिसकी वजह से यात्रा फिलहाल रोक दी गई है।
इस बीच, पाक समर्थक हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी ने आज कश्मीर बंद का ऐलान किया है। त्राल समेत कई जगह प्रदर्शन भी हो रहे हैं। जिसके बाद कश्मीर घाटी में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है और सुरक्षा को चाक-चौबंद किया गया है। बोर्ड के आज होने वाले इम्तिहान भी टाल दिए गए हैं।
सोशल मीडिया का करता था इस्तेमाल
-बुरहान सोशल मीडिया के जरिए नौजवानों को हिजबुल से जुड़ने के लिए उकसाता था।
-सोशल साइट पर उसके कई फोटो वायरल हो चुके थे।
-हाल में एक वीडियो में बुरहान ने पुलिस पर हमला करने को कहा था।
-बुरहान 22 साल का था और तीन साल में कश्मीर में कई वारदात कर चुका था।
-श्रीनगर, अनंतनाग और पुलवामा में पुलिसवालों की हत्या में उसका हाथ था।
विरोध प्रदर्शन के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई
-बुरहान के मारे जाने पर घाटी के कुछ इलाकों में तनाव की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
-कश्मीर घाटी में फिलहाल इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है।
-जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी कहा कि कश्मीर में अगले कुछ दिन तनावपूर्ण हो सकते हैं।
-इस घटना को लेकर त्राल में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे हैं। इसके मद्देनजर शनिवार को होने वाली बोर्ड की परीक्षाएं आगे बढ़ा दी गई हैं।
-पाकिस्तान समर्थक हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी ने बुरहान की मौत के विरोध में शनिवार को बंद का ऐलान किया है।
क्यों बना आतंकी?
-15 साल की उम्र में ही 2010 में बुरहान भाई के मारे जाने के बाद हिजबुल से जुड़ा।
-उसका मानना था कि उसके भाई की सेना ने हत्या कर दी। वह बदला लेना चाहता था।
-त्राल का रहने वाला बुरहान वानी रसूखदार परिवार से था।
-उस पर कश्मीर के पढ़े-लिखे युवाओं को हिजबुल से जोड़ने का जिम्मा था।