PM ने की NTPC प्लांट में हुए हादसे के पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा

Update:2017-11-02 14:33 IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली में नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) के संयंत्र में बॉयलर फटने की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को गुरुवार को दो-दो लाख रुपये की मुआवजा राशि देने का ऐलान किया। सरकारी कंपनी एनटीपीसी के संयंत्र में बुधवार को हुए विस्फोट में घायलों को 50,000 रुपये की राशि देना का ऐलान किया गया।

यह भी पढ़ें...NTPC हादसा: बिना जांच बॉयलर को मिला फिटनेस सार्टिफिकेट, नहीं किया स्थलीय निरीक्षण

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्विटर कर इसकी जानकारी दी।



इस घटना में दो और घायलों के दम तोड़ने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है।

राज्य सरकार ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं जबकि एनटीपीसी ने भी घटना की जांच शुरू कर दी है। यह दुर्घटना बॉयलर की राख वाली पाइप के फटने से हुई।

यह भी पढ़ें...पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, दिया मदद का भरोसा

लखनऊ-इलाहाबाद राजमार्ग पर ऊंचाहार में 500 मेगावाट बॉयलर इकाई में भयावह विस्फोट हुआ था।

जब बॉयलर फटा तो इसकी चपेट में कई लोग आए। विस्फोट के बाद निकली भारी मात्रा में निकली धूल का गुबार फैलने से बचाव अभियान मुश्किल हो गया।

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि का ऐलान किया था।

Tags:    

Similar News