केंद्रीय कर्मियों को मिला दिवाली का तोहफा, महंगाई भत्ता 2 फीसदी बढ़ा

Update:2016-10-27 14:37 IST

नई दिल्ली: दिवाली से पहले मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए बड़ा ऐलान किया है। कैबिनेट ने केंद सरकार के कर्मचारियों के लिए 2 फीसदी महंगाई भत्ते को मंजूरी दे दी है। इससे 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 58 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा।

कैबिनेट ने दी मंजूरी

गौरतलब है कि सरकार ने इस साल की शुरुआत में महंगाई भत्ता मूल वेतन का 6 प्रतिशत बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया था। बाद में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के लागू होने से इसका विलय मूल वेतन में कर दिया गया। बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सरकार ने ये निर्णय लिया।

ये भी पढ़ें ...जासूसी के आरोप में पाक दूतावास से अधिकारी को भारत छोड़ने के आदेश,बासित तलब

आगे की स्‍लाइड में पढ़ें अब तक नहीं हुई डीए की घोषणा...

अब तक नहीं हुई थी डीए की घोषणा

गौरतलब है कि वर्ष 2016 में केंद्र सरकार ने जुलाई के अंत में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू किए जाने की घोषणा की थी। अमूमन डीए की घोषणा सितंबर महीने में होती है। लेकिन इस साल यह अभी तक नहीं हुआ था।

ये भी पढ़ें ...कॉन्ट्रेक्ट कर्मचारियों पर बोला SC- स्थाई कर्मियों के बराबर ही मिले सैलरी

Similar News